बीएसए के निरीक्षण में अवकाश में मिले शिक्षक, छात्रों की संख्या कम

LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने मंगलवार को खतौली व सदर विकास खंड क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया। विद्यालयों में अध्यापक अवकाश मिले, जबकि बच्चों की संख्या प्रवेश के सापेक्ष आधी भी नहीं मिली है। इस पर अधिकारी ने अभिभावकों को जागरूक करने के निर्देश दिए।
मंगलवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शुभम शुक्ला ने सदर और खतौली विकास खंड क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया। मंसूरपुर के गांव जोहरा स्थित प्राथमिक विद्यालय के निरीक्षण में स्टाफ उपस्थित मिला है। इस विद्यालय में 96 बच्चे पंजीकृत हैं, लेकिन मौके पर 20 ही पढ़ाई करते मिले हैं। छात्रों की कम संख्या मिलने पर शिक्षकों से जागरुकता अभियान चलाने को कहा है। कंपोजिट विद्यालय मंसूरपुर में सहायक अध्यापिका पूनम सिंह, पिंकेश रानी आकस्मिक अवकाश पर मिली हैं। शिक्षक अजय कौशिक, शिव कुमार बीएलओ ड्यूटी के लिए तहसील खतौली से संबंद्ध चल रहे हैं। यहां पर पंजीकृत 380 बच्चों के सापेक्ष 50 छात्र-छात्राएं मिले हैं। उधर, सदर विकास खंड क्षेत्र में कंपोजिट विद्यालय संधावली में भी शिक्षक अवकाश पर मिले हैं। यहां पर पंजीकृत 481 के सापेक्ष 105 विद्यार्थी उपस्थित मिले। बीएसए ने एक सप्ताह में विद्यालयों में शत-प्रतिशत उपस्थिति करने के लिए अभिभावकों को जागरूक करने के निर्देश दिए। वहीं, बालक- बालिका शौचालय, मल्टीपल हैंडवाशिंग यूनिट के साथ साफ-सफाई के निर्देश दिए।
