ककरौली पुलिस ने लूट की घटना का किया राजफाश
लूट की घटना में शामिल बागपत के दो आरोपियों को जेल भेजा
LP Live, Muzaffarnagar : मुजफ्फरनगर में ककरौली पुलिस ने अंतरजनपदीय गिरोह के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया, जबकि इनके दो साथी फरार हो गए। बदमाशों के पकड़े जाने पर तेवड़ा मार्ग पर सिम विक्रेता से हुई लूटपाट का राजफाश हुआ है। बदमाशों ने मेरठ के फलावदा क्षेत्र से लूटी गई बाइक का इस्तेमाल लूटपाट में किया था।
सोमवार को थाना ककरौली में प्रेसवार्ता हुई। इसमें पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल कुमार श्रीवास्तव, सीओ भोपा देवव्रत वाजपेई ने बताया कि रविवार देर रात मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी सुनील कसाना ने टीम के साथ खेड़ी फिरोजाबाद नहर पर बदमाशों की घेराबंदी की। पुलिस को देख बदमाशों ने फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की और दो बदमाशों को दबोच लिया, जबकि दो फरार हो गए। गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ में राजफाश हुआ कि गत 23 जुलाई को ककरौली थाना क्षेत्र में तेवड़ा मार्ग पर सिम विक्रेता सुरेंद्र सैनी निवासी ककरौली से इन्होंने नकदी व मोबाइल फोन लूटा था। गिरफ्तार आरोपी अकबर पुत्र नवाबुद्दीन, कासिम पुत्र हबीब बागपत जनपद के थाना बिनौली के ग्राम अंसारियान निवासी हैं। जबकि फरार बदमाशों के नाम नईम पुत्र यूसुफ निवासी दक्षिणी खालापार थाना कोतवाली मुजफ्फरनगर हाल पता ग्राम बरनावा थाना बिनौली जिला बागपत तथा शेख उर्फ छोटू पुत्र नवाब कुरैशी निवासी बरनावा थाना बिनौली बागपत पता चले हैं। गिरफ्तार बदमाशों से 315 बोर के दो तमंचे, तीन कारतूस, एक खोखा, 10 हजार 70 रुपये नकदी के अलावा स्पलैंडर मोटर साइकिल भी बरामद हुई। यह मोटरसाइकिल मेरठ जिले के थाना फलावदा क्षेत्र से लूटी गई है। गिरफ्तार दोनों आरोपितों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। इस दौरान थाना प्रभारी सुनील कसाना आदि टीम मौजूद रही।