J&K: कुलगाम में सुरक्षाबलों ने किये पांच आतंकियों को ढ़ेर
हिजबुल मुजाहिद्दीन का टॉप कमांडर फारूक भट भी मारा गया


भारतीय सेना व पुलिस का जारी है संयुक्त सर्च अभियान
LP Live, Sreenagar: जम्मू और कश्मीर के कुलगाम जिले में गुरुवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ के दौरान पांच आतंकवादी ढेर हो गये। भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के संयुक्त रुप से आतंकवादियों के साथ चली मुठभेड़ में मारे गये आतंकवादियों में हिजुबल मुजाहिदीन का टॉप कमांडर फारूक भट को भी ढ़ेर करने में सफलता मिली।
दक्षिण कश्मीर के डीआईजी जावेद अहमद मटूर ने कुलगाम मुठभेड़ के बारे में बताया कि बुधवर की कल शाम से यह मुठभेड़ चल रही थी। इस दौरान जहां पांच आतंकवादी मारे गये, वहीं दो जवान भी घायल हुए हैं। भारतीय सेना और सुरक्षा बलों को भट ए++ कैटेगरी के खतरनाक आतंकवादी यानी हिजुबल मुजाहिदीन का टॉप कमांडर फारूक भट का खात्मा करने में भी सफलता मिली। सुरक्षा बलों के घायल जवानों का अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बीती आधी रात कुलगाम के कादर इलाके में संदिग्ध आतंकियों की मौजूदी की सूचना मिली थी, जिसके तुरंत बाद जवानों ने इलाके को चारों तरफ से घेर लिया और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। कुछ देर बाद ही आतंकवादियों ने गोलियां चलानी शुरू कर दीं और यह सर्च ऑपरेशन मुठभेड़ में बदल गया। दोनों तरफ से गोलियां चलती रही, जिसमें पांच आतंकवादी मारे गये और दो जवान घायल हो गये। मुठभेड स्थल पर पांच आतंकवादियों के शव पड़े होने की सूचना गुरुवार की सुबह मिली। उनके पास पड़े सामान की भी जांच की जा रही है।

खतरा बना था फारूक भट
पुलिस सूत्रों के अनुसार मुठभेड़ में मारा गया फारूक भट ए++ कैटेगरी का आतंकवादी था, जिसे वर्ष 2020 में आतंकी नवीद बाबू की गिरफ्तारी के बाद हिजबुल का कमांडर बना गया था, जो अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर था। लेकिन इस मुठभेड़ में उसको ढ़ेर करने में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है। जम्मू कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ चलाए जा रहे सर्च आपरेशन के तहत नवंबर में 8 आतंकी मारे गए थे। दिसंबर में जम्मू-कश्मीर में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की यह पहली घटना है।
