मुजफ्फरनगर में पकड़ा गया अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह
पुलिस ने 10 चोरी की बाइके की बरामद, मुजफ्फरनगर सहित उत्तराखंड और हरियाणा से की गई थी बाइकें चोरी
LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर पुलिस ने अंतरराज्यीय बाइक चोरी करने वाले गिरोह के तीन बदमाशों को पकड़ा है, इनमें एक बाल अपचारी है। तीनों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की दस बाइक बरामद की है, जो उत्तराखंड, हरियाणा और मुजफ्फरनगर से चोरी की गई थी।
एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि 25 जुलाई को रामलीला टीला निवासी आशीष कुमार ने बाइक चोरी का मुकदमा नगर कोतवाली में दर्ज कराया था। शनिवार रात एएसपी एवं सीओ सिटी आयुष विक्रम सिंह को जानकारी मिली थी कि बाइक चोरी करने वाला एक गिरोह शामली रोड स्थित काली नदी पुल के पास चोरी की बाइक बेचने की फिराक में खड़ा है। सूचना एक आधार पर नगर कोतवाल महावीर सिंह चौहान ने तत्काल बाइक चोरों को पकड़ने के लिए एसआइ धर्मेन्द्र श्योराण, देवपाल सिंह, हेड कांस्टेबल रोहताश कुमार, अनिल कुमार, शिवओम भाटी, कांस्टेबल जितेंद्र, सचिन कुमार तेवतिया व मोहम्मद अशफाक के साथ टीम गठित की। घेराबंदी कर काली नदी पुल से आरोपित गौतम उर्फ गोपी, राहुल निवासीगण धौलरा गांव थाना तितावी व एक बाल अपचारी को दबोच लिया। तीनों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की दस बाइकें और असलाह बरामद कर लिया। तीनों से पूछताछ के बाद नगर कोतवाल महावीर सिंह चौहान ने बताया ने बरामद बाइकों में से पांच की पुष्टि हो गई है, जो विकास नगर (उत्तराखंड), हरियाणा और मुजफ्फरनगर से चोरी की थी। बाकी बाइकों के बारे में पता किया जा रहा है। यह गिरोह चोरी की बाइकों को पांच से दस हजार रुपये में कबाड़ी और ग्रामीणों के बिना कागजात के बेच देता है। गौतम और राहुल पर सात-सात मुकदमे दर्ज हैं।