मुज़फ्फरनगर में तीसरी बार भाजपा जिलाध्यक्ष बने सुधीर सैनी


LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर में गांधीनगर स्थित पार्टी कार्यालय पर भाजपा जिला अध्यक्ष की घोषणा की गई। चुनाव अधिकारी पूरनलाल लोधी और प्रदेश में पर्यावरण एवं वन्य मंत्री केपी मलिक ने एक बार फिर सुधीर सैनी के नाम की घोषणा जिला अध्यक्ष के नाम के लिए की। पार्टी कार्यालय पर सभी जनपदों में घोषित किए गए जिला अध्यक्षों का लाइव प्रसारण में दिखाया गया। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद है। सुधीर सैनी लगातार दूसरी बार जिला अध्यक्ष बनाए गए हैं, हालांकि मुजफ्फरनगर जिले में इन्हें तीसरी बार जिला अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी मिली है।

विजय शुक्ला के जिला अध्यक्ष बनने से पहले जी सुधीर सैनी ने जिला अध्यक्ष का कार्यभार संभाला है। हालांकि की घोषणा से पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान ने मंच पर ही बनने वाले जिला अध्यक्ष से जनपद में बिगड़ी हुई व्यवस्था को सुधारने की भी अपील की है। मसलन उन्ही के कार्यकाल में बिगड़ी हुई व्यवस्था को अब नई जिम्मेदारी के साथ उन्हें सभी को साथ लेकर चलना होगा।
