होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल में छात्रों को बांटे हेलमेट
LP Live, Muzaffarnagar: होली चाइल्ड पब्लिक इंटर कालेज जड़ौदा के सभागार में सोमवार को उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग के तत्वावधान में कार्यक्रम हुआ। इसमें सुरक्षित सड़के, सुरक्षित उत्तर प्रदेश के अंतर्गत चल रहे सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का समापन किया गया। इस अवसर पर हुई प्रश्नोत्तरी में विजेता छात्र-छात्राओं को हेलमेट उपकार स्वरूप भेंट किए गए।
कार्यक्रम का शुभारम्भ यात्री कर अधिकारी इरशाद अली, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष डा. राजीव कुमार, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक भूवनेश्वर कुमार, प्रधानाचार्य डा. प्रवेन्द्र दहिया ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर किया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों को सड़क सुरक्षा के प्रति सचेत करना रहा। डा. राजीव कुमार ने बताया कि पूरे विश्व में होने वाली दुर्घटनाओं में से 11 प्रतिशत दुर्घटनाएं केवल भारत में होती है। सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करके हमे अपने आपको व दूसरों को सुरक्षित रखना है और दुर्घटनाएं को रोकना है। शालू चौधरी ने महिलाओं की सड़क सुरक्षा के लिए जागरूक किया। इस अवसर पर इरशाद अली, भुवनेश्वर कुमार आदि ने छात्रों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। इस दौरान प्रश्न प्रतियोगिता हुई, जिसमें कक्षा 11 की पलक, कक्षा 12वीं की सानिया, शिवांग, हर्षित, कक्षा 11वीं से उवेश, समीर, कक्षा 10वीं से उबेद, कक्षा 12वीं से विशाखा ने सही जवाब दिए, जिन्हें हेलमेट भेंट किए गए। अंत में प्रधानाचार्य प्रवेन्द्र दहिया ने सभी अतिथियों को स्मृति भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम का सफल बनाने में होली चाइल्ड पब्लिक इंटर कालेज के अध्यापक व अध्यापिकाओं का सहयोग रहा।