अच्छी पहल: सरकारी स्कूलों के बच्चों को कराया शुकतीर्थ का भ्रमण
LP Live, Muzaffarnagar: बेसिक शिक्षा विभाग के दिव्यांग छात्र-छात्राओं को विभाग ने ऐतिहासिक स्थल शुकतीर्थ का भ्रमण कराया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय धरोहर से रूबरू कराया गया।
बीएसए संदीप कुमार के निर्देश पर बीईओ अमरवीर सिंह सहवाग तथा जिला समन्वयक (समेकित शिक्षा) सुशील कुमार बस से बच्चों को लेकर रवाना हुए। शैक्षिक भ्रमण के तहत 152 दिव्यांग बच्चों, 15 स्पेशल एजूकेटर तथा बच्चों के अभिभावकों को शुकतीर्थ स्थित प्राचीन वटवृक्ष, नक्षत्र वाटिका, तथा मन्दिरों को अवलोकन कराया गया। शिक्षकों ने बच्चों को वहां पेड-पौधो तथा जानवरों के बारे मे जानकारी दी। इसके बाद उन्हें प्रचीन वटवृक्ष दिखाकर उसके ऐतिहासिक महत्व के बारे में बताया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में ब्लाकों मे कार्यरत स्पेशल एजूकेटर संजीव कुमार, आदित्य प्रकाश, धर्मेन्द्र स्वरूप जैन, पूनम, अंनगपाल, रामनिवास, इरशाद, प्रमिता, धर्मेन्द्र आदि का योगदान रहा।