उत्तर प्रदेश

मुजफ्फरनगर में बिका 2.10 लाख रुपये का बकरा, नाम है “बामसा”

LP Live, Muzaffarnagar:  ईद उल अजहा पर कुर्बानी के लिए मंडी में ले गए नई-नई नसल के बकरों में ग्राहकों के लिए ही नही लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बने रहे। आदम कद, अधिक वजन और खूबसूरत बकरों की बकरा मार्किट में जबरदस्त डिमांड रही। उन्नत किस्म के बकरों की बोली भी लगाई गई। ऐसे में मुजफ्फरनगर के बकरा मार्किट में एक बकरे अपनी सबसे अधिक कीमत तय करा दी। शहर के अंदर रविवार को 175 किलो के वजन का बकरा सबसे महंगे दामों में खरीदा गया है, जिसकी बिक्री 2.10 हजार रुपये में हुई।

शहर के बकरा मार्केट स्थित बकरों की में पैठ में खूबसूरत बनावट वाले बामसी नमक बकरे पर पिछले कई दिनों से लोगों की निगाहे थी, लेकिन उसका वजन, तंदरूस्ती देखकर उसकी कीमत अधिक थी, जिसके चलते हर कोई उसको नहीं खरीद सका। प्रापर्टी डीलर फरमान ने रविवार को 2 लाख दस हजार रुपए बकरे की बोली लगाई और कुर्बानी के लिए बकरा मालिक हाजी नावेद से लेकर अपने घर चले गए। मार्किट में लोगों ने बकरे के साथ अपनी सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर खूब वायरल की है। नगर के मोहल्ला लद्दावाला चौड़ी गली निवासी हाजी नावेद अहमद ने बताया कि उन्होंने एनएन बकरी फार्म खोल रखा है। जहां बकरी और बकरा पालन के साथ-साथ उनकी बीमारी का भी इलाज करते हैं। नावेद अहमद ने बामसा नमक बकरे का पालन कर उसे खूबसूरत और कीमती बनाया। नावेद अहमद ने बकरे की बोली लगने के बाद उसे खरीदार को सौंप दिया। उन्होंने बताया कि उनके फार्म का यह सबसे बेहतरीन खूबसूरत बकरा था। इसका वजन 175 किलो है, जिसे ईदुल अजहा पर कुर्बानी के लिए फरमान डीलर को 2 लाख 10 हजार रुपये में बेचा गया है।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button