मुजफ्फरगनर के स्कूल में दिखी महाकुंभ की झलक


LP Live, Muzaffarnagar: न्यू हॉराइजन स्कूल में बसंत उत्सव यशोर्जन बड़े ही धूमधाम व उत्साह के साथ मना। इसमें आकर्षण के केंद्र भव्य महाकुंभ, बेबी शो एवं शैक्षिक प्रदर्शनी रही। महाकुंभ के अंतर्गत 12 ज्योतिर्लिंग, सरस्वती कूप, डिजिटल महाकुंभ ,वासुकी मंदिर, लेटे हुए हनुमान जी का मंदिर एवं समुद्रमंथन की। इस दौरान कथा को बच्चों द्वारा संक्षिप्त रूप से प्रस्तुत किया गया।
स्कूल में कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रधानाचार्या मीनाक्षी मित्तल ने किया। इसमें समुद्र मंथन से निकले 14 रत्न, गंगा मैया का प्रादुर्भाव आदि को छात्रों द्वारा प्रदर्शित किया गया, जो आकर्षण का केंद्र रहे। वहीं महाकुंभ मेले के मुख्य आकर्षण जैसे साध्वी ,नागा साधु , पुजारी ,गुब्बारे वाले , कुम्हार, टी स्टॉल ,रुद्राक्ष की माला बेचती हुई मोनालिसा रही । बेबी शो के अंतर्गत नन्हे मुन्ने बच्चे रंग बिरंगी पोशाक में नजर आए। इसी श्रृंखला में नुक्कड़ नाटिका की प्रस्तुति के माध्यम से बच्चों द्वारा महाकुंभ मेले के छोटे-छोटे दृश्यों को प्रस्तुत कर समाज को स्वच्छता ,संयम और जिम्मेदारी का संदेश दिया। इस दौरान हिंदी और अंग्रेजी भाषा में छात्रों ने कविता पाठ , कहानी प्रस्तुति एवं व्याकरण से संबंधित गतिविधियों के माध्यम से भाषा की सुंदरता को दर्शाया। इस अवसर पर ममता अग्रवाल, कुशपुरी, कीर्ति वर्धन , चारू गुप्ता ने छात्रों की प्रतिभा की सरहाना की। कार्यक्रम का सफल बनाने में तनमय मित्तल सहित स्कूल स्टाफ का सहयोग रहा।
