कन्या पाठशाला में काकोरी कांड के शहीदों के नाम से लगाया पेड़
LP Live, Muzaffarnagar: प्राथमिक विद्यालय नई मंडी कन्या पाठशाला में काकोरी रेल घटना के शताब्दी वर्ष मनाया गया। प्रधानाध्यापक रुचि गर्ग, नीरज , सोनिया ने छात्रों के साथ शहीद रामप्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खान ,रोशन सिंह, राजेंद्र नाथ लहरी के चित्रों पर पुष्पअर्पित कर श्रद्धांजलि दी। प्रधानाध्यापक रुचि गर्ग ने बच्चों को काकोरी रेल घटना व शहीदों के विषय में विस्तार से बताया गया। उन्होंने बताया कि 9 अगस्त 1925 को भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के क्रांतिकारियों द्वारा ब्रिटिश सरकार द्वारा एकत्रित खजाने को स्वतंत्रता आंदोलन के लिए हथियार खरीदने के उद्देश्य से लूटा गया था। इसका एक संदेश ब्रिटिश हुकूमत के अंदर भारतीय क्रांतिकारियों का डर बैठाना भी था। इस अवसर पर छात्रों से शहीदों की जय जयकार करवाई गई, तथा एक पेड़ शहीदों के नाम करते हुए विद्यालय स्टाफ द्वारा विद्यालय में पेड़ भी लगाया गया।