पूर्व विधायक शाहनवाज राणा की अभी जेल में कटेगी रात
राणा स्टील पर Cgst के छापे में हुए विवाद में पूर्व विधायक की जमानत पर फैसला शुक्रवार को टल गया है।
LP Live, Muzaffarnagar: केंद्रीय जीएसटी की मेरठ टीम के साथ राणा स्टील में हुई बदसलूकी के मामले में पूर्व विधायक शाहनवाज राणा और उनके भतीजे सद्दाम राणा को शुक्रवार को भी जमानत नहीं मिली। शाहनवाज राणा को भतीजे संग अभी दो रात और जेल में ही काटनी पड़ेगी।
गुरुवार को जीएसटी की डिप्टी डायरेक्टर श्रेया गुप्ता के नेतृत्व में एक टीम ने राणा स्टील पर छापा मारा था, जहां दिन भर काफी विवाद हुआ था, जिसमें पूर्व विधायक शाहनवाज राणा, उनके भतीजे सद्दाम राणा समेत पूर्व सांसद कादिर राणा की दो बेटियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया था,जिन्हें अदालत में पेश किया गया तो अदालत ने पूर्व सांसद की दोनों बेटियों को कल ही जमानत दे दी थी और शाहनवाज राणा व उनके भतीजे सद्दाम राणा को गुरुवार को जेल भेज दिया था। शुक्रवार को जिला जज अजय कुमार की अदालत में दोनों की जमानत याचिका पेश हुई, जिसे जिला जज ने अपर जिला जज प्रथम गोपाल उपाध्याय की अदालत में भेज दिया, जिन्होंने सुनवाई के लिए 9 दिसंबर की तारीख निर्धारित की है।