प्रधानाचार्य व एक शिक्षक पर दर्ज हुई एफआईआर
एसडी इंटर कॉलेज में छात्र ने शिक्षक की डांट के बाद कर ली आत्महत्या
LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के एसडी इंटर कालेज में 11वीं कक्षा के छात्र की आत्महत्या प्रकरण में स्वजन एसएसपी संजीव सुमन से मिले, जिसके बाद आत्महत्या के लिए उकसाने को लेकर प्रधानाचार्य सोहन पाल सिंह और शिक्षक मनीष गर्ग के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ। इस कार्रवाई के विरोध में शिक्षक भी एकजुट हो गए और शनिवार आज से विद्यालय परिसर में धरना शुरू कर दिया।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष डा. राहुल कुशवाहा ने बताया कि कुछ दिन पूर्व कक्षा 11वीं के छात्रा ने चीफ प्राक्टर मनीष गर्ग से शिकायत की थी कि एक छात्र उसे घूरता है और रास्ते में पीछा करके छेड़छाड़ करता है। इसको लेकर शिक्षक मनीष गर्ग छात्र को उसके पिता या अभिभावक को घर से बुलाकर लाने का कहा। शिक्षकों का कहना है कि गुरुवार को पता चला कि छात्र ने आत्महत्या कर ली है। इसके बाद शुक्रवार को विद्यालय के प्रधानाचार्य सोहन पाल सिंह तथा मुख्य अनुशासक शिक्षक मनीष गर्ग के खिलाफ स्वजनों ने मुकदमा दर्ज करा दिया। डा. राहुल कुशवाहा का कहना है कि शिक्षकों के साथ यह प्रक्रिया चिंताजनक है। इस विकट परिस्थितियों में शिक्षण कार्य करना सम्भव नहीं है। इसके विरोध में शनिवार से एसडी इंटर कालेज में सुबह 11 बजे से धरने का आह्वान है। इसमें सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों शामिल होंगे।