फिल्म अभिनेत्री मंदाकिनी बोली, बेटियों पर होना चाहिए गर्व
LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर के श्रीराम ग्रुप आफ कालेज में आयोजित हुए तीन दिवसीय फैशन स्पलैश 2023 के तीसरे एवं समापन दिवस का आकर्षण मशहूर फिल्म अभिनेत्री मंदाकिनी एवं फिल्मी एवं छोटे पर्दे की अदाकारा राधिका गौतम रही।
समापन अवसर पर फाइन आटर्स डिपार्टमेंट द्वारा विद्यार्थियों के रचानात्मक कौशल एवं प्रतिभा मंच पर दिखाई दी। विद्यार्थियों ने डिजाइन किए गए परिधानों को पहन कर देश-विदेश के माडल एवं कालेज के विद्यार्थियों ने रैंप पर कैट वाक किया।
समापन कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सानिया बिंदल, सतीश गोयल राकेश बिंदल, डा. एससी कुलश्रेष्ठ, संकल्प कुलश्रेष्ठ आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम में पहुंची मशहूर अदाकारा मंदाकिनी ने विद्यार्थियो को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि हमे अपनी बेटियों पर बेटे की तरह गर्व होना चाहिए। सभी माता-पिताओं को बेटियो को भी बेटो की तरह उच्च शिक्षा देनी चाहिए। फैशन शो की शुरूआत डिजाइनर्स इवनिंग गाउन वियर थीम रही, जिसमें डिजानर्स रेखा, भावना, शगुन, धनन्जय ने नेचर थीम पर परिधान तैयार किए। जिन्हे प्राकृतिक रंगो एवं बडी सुंदर फेब्रिक में तैयार किया गया था, जिन्हें पहनकर विद्यार्थी, माडल्स, राष्ट्रीय माडल्स और अंतर्राष्ट्रीय माडल्स ने पहनकर एक साथ रैंप पर कैटवाक कर दर्शको का ध्यान आकर्षित किया। इस अवसर पर कार्यक्रम में शिरकत करने आई कार्यक्रम को सफल बनाने में प्राचार्या डा. प्रेरणा मित्तल, ललित कला के निदेशक डा. मनोज धीमान, विभागाध्यक्षा मिनाक्षी काकरान, प्रवेश समन्वयक नीतू सिंह, बिन्नू पुण्डीर, अनु नायक, रीना त्यागी, रजनीकांत, अमित त्यागी हंस, मयंक वर्मा, कहकशा मिर्जा, शिवानी बर्मन आदि का सहयोग रहा।