मुजफ्फरनगर पुलिस लाइन से सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों को दी विदाई


LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर सहायक पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा सेवानिवृत्त होने वाले पुलिसकर्मियों के लिए पुलिस लाइन सभागार कक्ष मे विदाई समारोह का आयोजन हुआ। सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए फूल माला पहनाकर व उपहार भेंट उन्हें विदाई दी गयी।सोमवार को उत्तर-प्रदेश पुलिस को अपनी सेवाएं देकर सेवानिवृत्त हुए पुलिसकर्मियों के लिए रिजर्व पुलिस लाइन सभागार कक्ष में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के दौरान सहायक पुलिस अधीक्षक आयुष विक्रम सिंह द्वारा सेवानिवृत्त हो रहे पुलिसकर्मियों को पुष्पमाला पहनायी गयी तथा कर्तव्यों के निर्वहन हेतु किये गये सराहनीय कार्यों की प्रशंसा की गयी। विदाई समारोह में सहायक पुलिस अधीक्षक द्वारा सेवानिवृत्त हो रहे सभी पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र व उपहार भेंट कर उनके आगामी सुखमय व समृद्ध जीवन की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी।

यह पुलिसकर्मी हुए सेवानिवृत
– कृष्ण कुमार शर्मा कचहरी सुरक्षा, मुजफ्फरनगर।
– रविन्द्र कुमार थाना ककरौली, मुजफ्फरनगर।
– प्रमोद सिंह सम्मन सैल, मुजफ्फरनगर।
– जयपाल सिंह रिर्जव पुलिस लाईन, मुजफ्फरनगर।
– मूलचन्द शर्मा थाना फुगाना, मुजफ्फरनगर।
– शारदा सम्बन्ध डीआईजी कार्यालय, मुजफ्फरनगर।
– यशपाल सिंह रिजर्व पुलिस लाईन, मुजफ्फरनगर।
– फालवर श्री राजपाल सिंह रिजर्व पुलिस लाईन, मुजफ्फरनगर।
