उत्तर प्रदेशशिक्षा
स्कूलों में बढ़ी गर्मियों की छुट्टी, सचिव ने यह भी दिए आदेश
LP Live, prayagraj: उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय विद्यालयों में ग्रीष्मकालीन अवकाश की अवधि बढ़ा दी गई है। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप बघेल ने आदेश जारी कर सभी जनपदों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को भेजा है। इसमें साफ-साफ अवगत कराया गया है कि उत्तर प्रदेश में सभी परिषदीय विद्यालयों का ग्रीष्मकालीन अवकाश 20 मई 2023 से 15 जून 2023 तक था, जिसे अब बढ़ा दिया गया है। यह अवकाश बढ़ाकर 26 जून 2023 किया गया है। इस आदेश में यह भी उल्लेख है कि 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस है, जिसे सभी विद्यालय में मनाया जाना आवश्यक है। वही ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद विद्यालय खुलने पर पहले वहां साफ-सफाई, पेयजल व्यवस्था, शौचालय में साफ-सफाई आदि सुनिश्चित की जाएगी।
जिसके लिए खंड शिक्षा अधिकारी और विद्यालय के प्रधानाध्यापक जिम्मेदार रहेंगे