बोर्ड कापियों की जांच करने नहीं पहुंच रहे परीक्षक
मुजफ्फरनगर में 30 हजार से अधिक कापियों की दो दिन में हो गई जांच। डीआइओएस की सख्ती के बाद भी केंद्रों पर उपस्थित नहीं हो रहे सभी परीक्षक।


LP Live, Muzaffarnagar: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कापियों का मूल्यांकन शनिवार से शुरू हो होने के बाद रविवार को भी मूल्याकंन कार्य जारी रहा। मुजफ्फरनगर में पांच केंद्रों पर मूल्यांकन के दूसरे दिन भी 355 परीक्षक अनुपस्थित रहे, जबकि पहले दिन 401 परीक्षक अनुपस्थित रहे थे। डीआइओएस की सख्ती के बाद भी विद्यालयों से शिक्षक रिलीव नहीं होने पर परीक्षकों की संख्या पूर्ण नहीं हो रही है।

मुजफ्फरनगर में यूपी बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन चल रहा है। रविवार को अवकाश के दिन भी चिन्हित हुए पांचों के केंद्रों पर मूल्याकंन के लिए परीक्षक और डीएचआई पहुंचे। इसमें इस्लामियां इंटर कालेज, चौधरी छोटूराम इंटर कालेज, डीएवी इंटर कालेज, राजकीय इंटर कालेज शहर और एसडी इंटर कालेज में परीक्षक और डीएचआइ ने मूल्याकंन किया। सभी केंद्रों के लिए तैनात किए गए 1579 परीक्षकों में रविवार को 355 परीक्षक अनुपस्थित रहे। हालांकि डीएचआई की उपस्थित पहले दिन के मुकाबले बढी। रविवार को केवल चार डीएचआई ही अनुपस्थित रहे। परीक्षकों ने पूर्वांचल के जिलों से आई उत्तर पुस्तिकाओं की जांच की। दूसरे दिन हाईस्कूल की 19 हजार से अधिक उत्तर पुस्तिकाएं और इंटरमीडिएट की आठ हजार से अधिक उत्तर पुस्तिकाओं की जांच हुई। डीआइओएस डा. धर्मेंद्र शर्मा की संख्ती के बाद परीक्षकों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है, लेकिन अधिकतर अनुपस्थित रहे।
