मुजफ्फरनगर में पांच केंद्रों पर होगा बोर्ड कापियों का मूल्याकंन
16 मार्च से शुरू होगा यूपी बोर्ड की कापियों का मूल्याकंन
LP Live, Muzaffarnagar: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज की परीक्षाएं पूर्ण हो गई। अब शिक्षा विभाग मूल्याकंन की तैयारियों में जुट गया है। प्रयागराज से मूल्यांकन के लिए जिले में केंद्रों का निर्धारण हो गया है, हाइस्कूल के लिए दो केंद्र और इंटरमीडिएट के लिए तीन मूल्याकंन केंद्र निर्धारित हुए है, जिनके लिए नियंत्रकों की ड्यूटी लगाने का कार्य शुरू हो गया है।
22 फरवरी से यूपी बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हुई थी, जिसमें 50 हजार से अधिक परीक्षार्थियों ने भाग लिया था। परीक्षाएं शनिवार को खत्म हो गई। परीक्षा खत्म होने के साथ ही बोर्ड कापियों के मूल्यांकन की तिथि निर्धारित कर दी गई है। 16 मार्च से मूल्यांकन पांच केंद्रों पर शुरू होगा, जो 31 मार्च तक चलेगा। डीआइओएस कार्यालय से मूल्याकंन के लिए भेजे गए केंद्रों के प्रस्ताव पर भी शनिवार को मोहर लग गई। डीआईओएस डा. धर्मेंद्र शर्मा ने बताया, जिले में 16 मार्च से मूल्याकंन कार्य शुरू हो जाएगा। प्रयागराज से पांच केंद्र निर्धारित हुए है। हाइस्कूल की कापियों की जांच के लिए इस्लामिया इंटर कालेज और चौधरी छोटूराम इंटर कालेज का निर्धारण हुआ है। वहीं इंटरमीडिएट की कापियों के मूल्याकंन के लिए सरकुलर रोड स्थित राजकीय इंटर कालेज, डीएवी इंटर कालेज और एसडी इंटर कालेज को निर्धारित किया गया है। डीआइओएस ने बताया, कापियां जांचने के लिए शिक्षकों की सूची तैयारी की जा रही है।