पुरानी पेंशन बहाली को सड़कों पर निकले कर्मचारी, रामलीला मैदान की तैयारी
LP Live, Muzaffarnagar: पुरानी पेंशन योजना बहाली संयुक्त मंच के तत्वावधान में शुक्रवार को राज्य कर्मचारियों व केंद्रीय कर्मचारियों ने रैली निकाली। रैली के दौरान विभिन्न कर्मचारियों ने विभागों में पहुंचकर 10 अगस्त को दिल्ली में होने वाली यात्रा में पहुंचने के लिए जागरूक किया। रैली का जगह-जगह स्वागत भी किया गया।
पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर कर्मचारियों ने बाइकों व गाड़ियों में सवार होकर रैली की शुरूआत रोहाना टोल प्लाजा से शुरू की। रैली का रामपुर तिराहा स्थित आयुर्वेदिक चिकित्सालय पर शिक्षकों व कर्मचारियों रैली का स्वागत किया। इसके बाद पुरानी पेंशन बहाली के लिए नारेबाजी करते हुए कर्मचारी सीएमओ दफ्तर पर पहुंचे, जहां स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने उनका समर्थन किया। रैली शिवचौक हाेते हुए, लोक निर्माण विभाग, इनकम टैक्स आफिस, सदर तहसील से होते हुए अन्य विभागों में पहुंची। रैली में शामिल शिक्षक व कर्मचारियों काे विकास भवन पर जलपान कराया गया। इसके बाद मांगों के प्रति नारेबाजी करते हुए वाहनों के साथ रैली कृषि विभाग, बीएसए कार्यालय से होते हुए दर्पण बैकेंट हाल में पहुंची। वहां आयोजित बैठक में प्रांतीय अध्यक्ष व जनपदों के समस्त विभागों व शिक्षकों ने 10 अगस्त को दिल्ली के रामलीला मैदान में पहुंचकर रथ यात्रा रैली का सफल बनाने का आह़वान किया। इस रैली में उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ, उत्तर प्रदेश इंजीनियर, उत्तर प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ सहित राज्य कर्मचारी परिषद के पदाधिकारी ने भूमिका अदा की। रैली में अमिताभ श्रीवास्तव, सुधीर शर्मा, रजनीश कुमार, कंवरपाल सिंह, पंकज त्यागी, निशा मलिक, अनुराधा वर्मा, अलका रंजन, आदि मौजूद रहे।