विद्युत कर्मियों की हड़ताल से बिजली- पानी सप्लाई ठप
LP Live, Muzaffarnagar: विद्युत कर्मचारियों की हड़ताल से मुजफ्फरनगर सहित आसपास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति पूरी तरह लड़खड़ा गई है । 17 घंटे से अधिक समय के बाद भी मुजफ्फरनगर के विभिन्न मोहल्लों में बिजली की सप्लाई ठप है। बिजली सप्लाई ठप होने के कारण लोगों को बिजली के साथ पानी की बड़ी समस्या से गुजरना पड़ रहा है। शहरी क्षेत्र के टाउन हॉल बिजली घर, महावीर चौक बिजली घर, नई मंडी समेत ग्रामीण क्षेत्रों के बिजली घरों के फीडर बंद है, जिसके चलते शुक्रवार रात से बिजली की सप्लाई नहीं हो पा रही है। इस कारण शनिवार की सुबह लोगों को बिजली और पानी की गंभीर समस्याएं झेलनी पड़ी। सुबह से शहरी क्षेत्र की महिलाएं सरकारी नलों पर बाल्टी लेकर पानी भर्ती नजर आई। इसके चलते लोगों के कामकाज भी बाधित हो गए।
नगरपालिका भी पानी उपलब्ध कराने में फेल
विद्युत कर्मचारियों की हड़ताल के कारण 17 घंटे से ठप पड़ी बिजली सप्लाई के कारण पानी की आपूर्ति घरों में नहीं हो पा रही है। नगरपालिका ट्यूबेल पर जनरेटर की सुविधा के दावे करता है, लेकिन शनिवार को वह सारे दावे फेल दिखे। जनरेटर की सुविधा ट्यूबवालों पर ना होने के कारण पानी की सप्लाई भी पूरी तरह ठप पड़ी हुई है। जिस कारण लोगों को घर के कामों से लेकर पेयजल की परेशानी झेलनी पड़ रही है।
लोकपथ लाइव के सवाल पर अफसरों ने साधी चुप्पी: विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल पर गए विद्युत कर्मचारियों को अफसरों का भी मौन समर्थन है, जिसके चलते नगर में विद्युत सप्लाई ठप होने के बाद भी सुचारू नहीं हो पा रही है। मुजफ्फरनगर में शुक्रवार रात से ठप विद्युत सप्लाई के संबंध में लोकपथ लाइव संवाददाता ने मुजफ्फरनगर के अधीक्षण अभियंता एसके अग्रवाल से वार्ता की। उन्होंने नगर की समस्या को देखते हुए कर्मचारियों को मनाकर फीडर दुरुस्त कराने का आश्वासन तो दिया, लेकिन सप्लाई दुरुस्त नहीं कराई गई।