मुजफ्फरनगर की इन कोलोनियों में आठ घंटे से बिजली गायब, हंगामा शुरू
LP Live, Muzaffarnagar: जिला अस्पताल बिजली घर सप्लाई गुरुवार को आठ घंटे से अधिक ठप रही। इसकी सूचना पूर्व में उपभोक्ताओं को नहीं होने के कारण लोग परेशानी में रहे। सुबह बंद हुई बिजली सप्लाई दोपहर तक सुचारू नही हुई तो लोगों में आक्रोश फैल गया। आनंदपुरी के लोग ने बिजली अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।


मुजफ्पफरनगर के जिला अस्पताल बिजली घर से जुड़ा एक ट्रांसफार्मर की शिफ्टिंग का कार्य गुुरुवार को होना था। जिला अस्पताल बिजली घर के एसडीओ सहित अन्य कर्मचारियों ने इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को नहीं दी, जिस कारण बिजली सप्लाई बाधित रहने की सूचना उपभोक्ताओं तक भी नहीं पहुंच पाई। ट्रांसफार्मर शिफ्टिंग कार्य शुरू करने से पहले सुबह 10 बजे बिजली सप्लाई बिजली घर से बंद कर दी गई। इससे शहर के आनंदपुरी, इंद्राकालोनी, मल्हूपुरा, गाजावाली, रैदासपुरी आदि आसपास के क्षेत्रों में परेशानी पैदा हो गई। यह परेशान शाम सात बजे तक बनी रही। शाम पांच बजे तक जब बिजली सप्लाई सुचारू नहीं हुई तो आनंदपुरी पुरी निवासी अरविंद गौतम ने जिला अस्पताल बिजली घर के अधिकारियों से संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिलने पर मुहल्लाें के लोग आक्रोशित हो गए। उन्हें बिजली की समस्या को लेकर हंगामा कर दिया, जिसके बाद सुबह से बिजली गायब होने की सूचना अधीक्षण अभियंता तक पहुंची। उन्होंने जिला अस्पताल बिजली घर के इंजीनियरों को फटकार लगाकर जल्द से जल्द कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। अधीक्षण अभियंता एसके अग्रवाल ने बताया कि जिला अस्पताल के बाहर एक ट्रांसफार्मर रखा था, जो सड़क चौड़ीकरण में बाधा बन रहा था। उसको शिफ्ट करने के लिए दो फीडर बाधित हुए थे। इस कारण उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा।
