देशव्यापार

दुनिया के सामने पहली बार आई इलेक्ट्रिक कार एसयूवी

‘ऑटो एक्सपो’ में मारुति सुजुकी ने लॉन्च की पहली इलेक्ट्रिक कार

LP Live, Greater Noida: देश के का सबसे बड़े मोटर शो ‘ऑटो एक्सपो’ 2023 की बुधवार को ग्रेटर नोएडा में शुरुआत हो गई है। इस लोकप्रिय ऑटो मोबाइल शो ऑटो एक्सपो मं मारुति सुजकी ने पहली इलेक्ट्रिक कार एसयूवी का पर्दा हटाया। एसयूवी ‘ईवीएक्स’ को पहली बार दुनिया के सामने पेश कर लांच किया गया।

यहां ग्रेटर नोएडा में बुधवर को शुरू हुए भारत के लोकप्रिय मोटर शो ‘ऑटो एक्सपो’ 2023 में मारुति की कॉन्सेप्ट कार की लांन्चिंग में पहली इलेक्ट्रिक कनसेप्ट एसयूवी ‘ईवीएक्स’ सामने आई। हालांकि यह गाड़ी साल 2025 तक बाजार में आएगी। कोविड-19 के कारण तीन साल बाद शुरू हुए ‘ऑटो एक्सपो’ में सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन कंपनी की भारतीय इकाई मारुति सुजुकी इंडिया भी इस शो में हिस्सा ले रही है। इस ऑटो एक्सपों में इस बार के शो में महिंद्रा एंड महिंद्रा, स्कोडा, फॉक्सवैगन और निसान जैसे प्रमुख वाहन विनिर्माता तथा मर्सिडीज बेंज, बीएमडब्ल्यू और ऑडी जैसी महंगी गाड़ियों की कंपनियां हिस्सा नहीं ले रही हैं। लेकिन मारुति सुजुकी, एमजी, ग्रीव्स कॉटन, जेबीएम, अशोक लेलैंड, वोल्वो आयशर कॉमर्शियल व्हीकल, ह्यूंदै, किआ, बीवाईडी, क्यूमिंस, टोयोटा, लैक्सस, अतुल ऑटो, मैटर मोटरवर्क्सज, टॉर्क मोटर्स, बनेली, कीवे, मैटा, टाटा मोटर्स, हैक्सल मोटर्स, सन मोबिलिटी, एसएमएल इजूजू, ओमेगा मोबिलिटी, जूपिटर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी, वार्ड विजार्ड इनोवेशंस, एमटीए ई-मोबिलिटी, मोटोवॉयट मोबिलिटी, गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स, अल्ट्रा वॉयलट, प्रावेग जैसी कंपनियों के साथ ही कई स्टार्टअप भी इस शो में शामिल हो रहे हैं।

75 उत्पादों की होगी लांचिंग
इस ऑटो एक्सपों में पांच वैश्विक पेशकश होंगी और 75 उत्पादों से पर्दा हटेगा। इस शो को आम जनता 13 से 18 जनवरी के बीच खोला जाएगा। एक्सपो में वाहन का अनावरण करते हुए सुजुकी मोटर के प्रतिनिधि निदेशक एवं अध्यक्ष तोशिहिरो सुजुकी ने कहा कि उनकी योजना इसे 2025 तक बाजार में लाने की है। सुजुकी समूह में हमारे लिए ग्लोबल वॉर्मिंग के लिए समाधान ढूंढना प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि हमारे व्यवसाय से होने वाले ग्रीनहाउस गैसों के उत्सर्जन को कम करने के लिए हम वैश्विक स्तर पर कई कदम उठा रहे हैं। इसमें से एक अहम कदम है हमारे उत्पादों के जरिए उत्सर्जन को कम करना। हमने पिछले वर्ष मार्च में एक घोषणा की थी जिसके मुताबिक यहां भारत में बैटरी इलेक्ट्रिक वाहनों (बीईवी) और उनकी बैटरियों के उत्पादन में हम 100 अरब रुपये का निवेश करेंगे। बुधवार को लॉंच हुई सुजुकी की कनसेप्ट ईवीएक्स मध्यम आकार की इलेक्ट्रिक एसयूवी की डिजाइन और विकास सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन, जापान ने किया है। इसमें 60 किलोवॉट की बैटरी है और यह एक बार चार्ज करने पर 550 किलोमीटर तक चल सकती है।

कार्बन उत्सर्जन का समर्थन
मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी हिसाशी ताकेउची ने कहा कि हाइब्रिड, सीएनजी, बायो-सीएनजी, एथेनॉल और इलेक्ट्रिक जैसी सभी प्रौद्योगिकियों पर गौर करने में हम विश्वास रखते हैं ताकि 2070 तक शून्य कार्बन उत्सर्जन और तेल आयात के खर्च को कम करने के भारत सरकार के लक्ष्यों का समर्थन कर सकें। मारुति सुजुकी वैगन आर फ्लैक्स फ्यूल प्रोटोटाइप, ब्रेजा एस-सीएनजी और ग्रैंड विटारा इंटेलिजेंट इलेक्ट्रिक हाइब्रिड जैसे पर्यावरण के अनुकूल कई उत्पादों की यहां पेशकश कर रही है। मारुति सुजुकी एक्सपो में 16 वाहनों का प्रदर्शन कर रही है जिनमें ग्रैंड विटारा, एक्सएल6, सियाज, अर्टिगा, ब्रेजा, वैगनआर फ्लैक्स फ्यूल, बलेनो और स्विफ्ट शामिल हैं।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button