नए सीएमओ का दिनभर इंतजार, शाम को डा. तेवतिया ने लिया चार्ज
LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी के पद पर तैनात किए गए डा. सुनील तेवतिया ने सोमवार की शाम मुजफ्फरनगर पहुंचकर पदभार ग्रहण किया। प्रभारी सीएमओ डा. एसके जैन ने उन्हें चार्ज दिया। इस दौरान कार्यालय के अधिकारी और कर्मचारियों के साथ उन्होंने परिचय बैठक ली। सुबह कार्यालय के कर्मचारी और अधिकारी नए सीएमओ के इंतजार में रहे।
जनपद में सीएमओ के पद पर तैनात रहे डा. महावीर सिंह फौजदार की सेवानिवृत्ति के बाद सीएमओ के पद पर प्रभारी के रूप में डा.एसके जैन को तैनात किया गया था। करीब 15 दिन तक उनके पास चार्ज रहा, जिस बीच शासन से नए सीएमओ के रूप में अमरोहा जिला अस्पताल के वरिष्ठ परामर्शदाता डा. सुनील तेवतिया के नाम की घोषणा हुई। सोमवार की सुबह से ही कार्यालय के कर्मचारी और अधिकारी उनके पहुंचने के इंतजार में रहे, लेकिन शाम करीब साढ़े चार बजे वह मुजफ्फरनगर सीएमओ कार्यालय पहुंचे। अपने कार्यालय में पहुंचकर उन्होंने पदभार ग्रहण किया। इस दौरान कार्यालय में तैनात एसीएमओ, लिपिक सहित अन्य कर्मचारियों से मुलाकात कर परिचय प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि सभी कार्यों और योजनाओं को जनपद में बेहतर किया जाएगा। हमार मकसद सभी स्वास्थ्य योजनाओं को लाभार्थियों तक पहुंचाना रहेगा।