डीएम ने आदर्श बाल गृह का निरीक्षण किया

LP Live, Muzaffarnagar: जनपद में गांधी कालोनी स्थित आदर्श बाल गृह शिशु का शुक्रवार की रात में डीएम अरविंद मलप्पा बंगारी ने निरीक्षण किया। इस दौरान वहां की सभी व्यवस्था को डीएम ने परखा। कुछ कमियां मिलने पर जिला प्रोबेशन अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए गए।
डीएम अरविंद मलप्पा बंगारी ने शुक्रवार की रात गांधी कालोनी में चल रहे आदर्श बाल ग्रह शिशु का निरीक्षण किया। निरीक्षण किया। इस दौरान संस्था में 10 साल की आवासित एक बालिका मिली। निरीक्षण के दौरान डीएम ने बालिका से वार्ता की। डीएम के साथ जिला प्रोबेशन अधिकारी सतीश गौतम, रेणू रानी अधीक्षिकाा, प्रिति रानी, केयर टेकर मोनिका शर्मा आदि मौजूद रहे। वहां डीएम ने देखा कि आदर्श बाल ग्रह में 10 वर्ष तक के 25 बच्चों को रखने की क्षमता है। डीएम ने वहांं के स्टाफ का साफ सफाई रखने सहित अन्य व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने के आवश्यक निर्देश दिए।
