उत्तर प्रदेश

मुजफ्फरनगर में कल आ रहे सीएम योगी, व्यवस्थाएं दुरुस्त कराने में जुटे अफसर

डीएम और एसएसपी ने संबंधित अधिकारियों को लेकर किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण

LP Live, Muzaffarnagar: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ के मुजफ्फरनगर में प्रस्तावित कार्यक्रम

मुजफ्फरनगर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन से पूर्व खतौली में कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करते डीएम चंद्र भूषण सिंह व एसएसपी विनीत जायसवाल।

को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस अलर्ट मोड़ पर है। योगी आदित्यनाथ के आगमन के दृष्टिगत जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों की समीक्षा की गयी। जनपद  के उच्च अधिकारियों ने  सुरक्षा व्यवस्था सहित व्यवस्थाओं का लिया जायजा।  सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

खतौली में आगामी विधानसभा उपचुनाव के दृष्टिगत  मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ का  30 नवंबर को जनपद मुजफ्फरनगर के थाना खतौली क्षेत्र में आगमन प्रस्तावित है।  इस दौरान नवीन मण्डी परिसर में जनसभा को सम्बोधित करेंगे । सम्पूर्ण कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराने तथा इस दौरान सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने के लिए एक दिन पूर्व मंगलवार को जनपद के शीर्ष अधिकारियों ने खुद पहुंचकर अपने अपने ढंग से कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया।

सीएम योगी आदित्यनाथ के आगमन पर है की गई व्यवस्थाएं :                            डीएम चंद्र भूषण सिंह और एसएसपी विनीत जायसवाल जनपद में सभी व्यवस्थाएं देखी। इस दौरान उन्होंने खतौली स्थित नवीन मण्डी परिसर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण स्थल पर साफ-सफाई, बैरिकेटिंग, मंच, पण्डाल, वाहनो की पार्किंग, झाड़ियो की साफ-सफाई, साउण्ड, मोबाईल टॉयलेट की समुचित व्यवस्था तथा सभा में महिलाओं, वी वीआईपी एवं मीडिया हेतु गैलरी तथा परिसर में आने-जाने वाले रास्तों का तथा चिन्हित किये गये सभी चेकिंग प्वाइंट का बारिकी से स्थलीय निरीक्षण किया। कार्यक्रम स्थल पर आपात स्थिति से निपटने को लेकर फायर ब्रिगेड और चिकित्सक टीम सहित एंबुलेंस के लिए चिन्हित स्थान बनाये गये है। निरीक्षण के दौरान अपरजिलाधिकारी (प्रशासन) श्री नरेन्द्र बहादुर सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर  अर्पित विजयवर्गीय, पुलिस अधीक्षक यातायात  कुलदीप सिंह, उपजिलाधिकारी खतौली जीत राय, क्षेत्राधिकारी खतौली  राकेश कुमार सिंह सहित अन्य पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

 

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button