फरियादी के साथ डीएम ने खाए पंराठें, हो रही वाहवाही
LP Live, Desk: उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद के जिलाधिकारी इंद्रमणि त्रिपाठी की इंसानियत देख पीड़ित भी हैरान रह गया। उसने सपने में भी नहीं सोचा था कि जिस डीएम के पास वह शिकायत लेकर पहुंचेंगे वह पहले उनके साथ पंराठे खाएंगे। जी हां… इन दिनों सोशल मीडिया पर औरिया के डीएम इंद्रमणि त्रिपाठी खूब वायरल हो रहे हैं। वायरल फोटो में वह अपने कार्यालय में अपनी समस्या लेकर पहुंचे मजदूर के हाथों से पंराठे खा रहे हैं। कार्यालय में पहुंचे मजदूर से डीएम ने पूछा कि वे कहां से आए हैं, तो उस व्यक्ति ने दूर के गांव का नाम बताया। डीएम इंद्रमणि त्रिपाठी को यह सुनकर चिंता हुई और उन्होंने किराए और खाने के बारे में पूछा तो मजदूर ने कहा कि वह पंराठे लेकर आए हैं। डीएम ने कहां कि
हमें खिलाओगे तो तुम्हारा काम करूंगा। इसके बाद मजदूर से खुशी-खुशी अपना टिफिन खोलो और डीएम को पंराठे खिलाए। एक जिलाधिकारी की यह सोच खूब वायरल हो रही है। इंद्रमणि त्रिपाठी मुजफ्फरनगर जिले में भी सिटी मजिस्ट्रेट के पद पर रहे हैं। इसके बाद कई जिलों में सीडीओ रहे।