

LP Live, Chamoli: उत्तराखंड के चमोली जिलाधिकारी और जिला आबकारी अधिकारी के बीच विवाद में नया मोड़ आ गया है। गोपेश्वर थाने में चमोली के जिला आबकारी अधिकारी दुर्गेश्वर कुमार त्रिपाठी की गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। गोपेश्वर नगर के पपडियाणा राजस्व क्षेत्र से पटवारी चंद्र सिंह बुटोला ने ज़िला आबकारी अधिकारी की गुमशुदगी दर्ज कर पुलिस से उनकी खोज करने का आग्रह किया हैं। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने डीईओ की खोजबीन शुरू कर दी हैं।

गौरतलब है कि मंगलवार को डीएम चमोली ने आबकारी विभाग का औचक निरीक्षण किया था, इसमें डीईओ समेत तीन कर्मचारी दफ्तर से गायब दिखे थे। जिसके बाद एक्शन लेते हुए डीएम ने तीनों की सर्विस ब्रेक करते हुए एक दिन के वेतन पर भी रोक लगा दी थी। इसके बाद आबकारी अधिकारी ने अपने उच्च विभागीय अधिकारियों को बायपास करते हुए डीएम की शिकायत सीधे सीएम धामी से ही कर दी। मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में आबकारी अधिकारी ने डीएम पर दुर्व्यवहार और गाली गलौच का भी आरोप लगाया था।लेकिन अब इस मामले में अब एक नया मोड़ आ गया है। सामने आया कि आबकारी अधिकारी 31 मार्च से ही गुमशुदा हैं। राजस्व उपनिरीक्षक चंद्र सिंह बुटोला द्वारा थाने में दी गई। तहरीर के अनुसार उच्चाधिकारियों से प्राप्त निर्देशों के कम में दुर्गेश्वर कुमार त्रिपाठी (जिला आबकारी अधिकारी चमोली) गोपेश्वर निवासी राजकीय आवास कुण्ड कॉलोनी गोपेश्वर उम्र करीब 55 वर्ष मो0नं0 9412117109 जो दिनांक 31.03.2025 को समय लगभग प्रातः 10-00 बजे से लगातार सम्पर्क से बाहर होने की जानकारी दी गई है। उत्तराखंड का यह मामला काफ़ी चर्चाओं में है।
