यूपी पुलिस का खौफ देखिए, डर से नदी में कूद गए दो युवक
मुजफ्फरनगर में काली नदी पर चैकिंग कर रही थी नगर कोतवाली पुलिस


LP Live, Muzaffarnagar: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद की नगर कोतवाली पुलिस काली नदी पर चैकिंग कर रही थी। इसी दौरान दो युवक बाइक से आए। पुलिस को चैकिंग करता देख दोनों वहां स्थित काली नदी में कूद गए। पीनना निवासी एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरे को बचा लिया गया। अब पुलिस दावा कर रही है कि मृतक युवक की जेब से कारतूस निकला है, हो सकता है कि वह किसी घटना का अंजाम देने जा रहे थे।
मंगलवार की दोपहर मुजफ्फरनगर के पीनना गांव निवासी दो युवक गांव से शहर की तरफ आ रहे थे। काली नदी के पास नगर काेतवाली पुलिस ने चैकिंग अभियान चला रखा था। इसी दौरान बाइक सवार दो युवक पुलिस को देख सड़क से भागकर काली नदी में कूद गए। दोनों युवकों को नदी में कूदता देख उनकी जान बचाने के लिए एक ग्रामीण भी नदी में कूद गया। यह मामला देख पुलिस भी नदी की तरफ भागी। ग्रामीण लियाकत की मदद से दोनो युवकों को बाहर निकाल लिया गया, लेकिन इसमें पीनना निवासी 22 वर्षीय मोहित की मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक अजय निवासी पीनना की जान बचा ली गई। नगर कोतवाल महावीर सिंह चौहान का कहना है कि काली नदी के पास पुलिस चैकिंग को देख दोनों युवक नदी में कूदे थे। मृतक की जेब से एक कारतूस भी मिला है। दूसरे युवक अजय से पूछताछ की जा रही है।
