सुदर्शन लाल जन्म शताब्दी वर्ष की पूर्व संध्या पर भजनों पर झूमे भक्त

LP Live, Muzaffarnagar: नई मंडी स्थित जैन स्थानक में आयोजित एक शाम भगवान महावीर और गुरू श्री सुदर्शन के नाम हुई भजन संध्या में भक्ति की बयार बही। भजन गायकों ने एक से एक गुरू महिमा से जुड़े भजनों का गुणगान कर श्रद्धालुओं को झूमने के लिए मजबूर कर दिया। इस दौरान शताब्दी वर्ष में अपनी सेवाएं देने वाले कार्यकर्ताओं को सम्मानित भी किया गया।
श्री सुदर्शन लाल महाराज शताब्दी वर्ष व भगवान महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव की पूर्व संध्या पर श्री श्वेताम्बर स्थानकवासी जैन समाज नई मंडी की तरफ से जैन भवन में भजन संध्या का आयोजन किया गया। इसमें संगीत सरिता म्यूजिकल सेंटर के कलाकारों ने अपने भजनों के माध्यम से समां बांध दिया। कलाकारों के द्वारा भजन संध्या के शुरूआत में सर्वप्रथम भगवान महावीर व गुरूवर श्री सुदर्शन महाराज की वंदना करते हुए गुरू महिमा का वर्णन किया। कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत कर ऐसा समां बांधा की भक्तजन झूमने को विवश हो गये। म्यूजिकल ग्रुप के संचालक राहुल शर्मा के संचालन में भजन गायक अनुज, निधि, सुनील कुमार और अनुज गौतम ने गुरू हमारे तारण हारे, महावीर प्रभु पावन, अपने गुरूओं का करना हैं वंदन, प्रभु मेरा जीवन बना देना आदि प्रस्तुतियां दीं। इस अवसर पर मनमोहन जैन, हर्षवर्धन जैन, राजीव जैन, रविंद्र जैन, दीपक जैन, राजीव जैन आदि मौजूद रहे।
