बांग्लादेश में हिंदुओं की रक्षा के लिए मोदी सरकार से मांग


LP Live, Muzaffarnagar: बांग्लादेश में हो रहे हिंदूओ पर अत्याचार के खिलाफ आवाज़ उठाने के लिए भारत के लोग मोदी सरकार से सुरक्षा की गुहार लगाने लगे हैं। मुजफ्फरनगर के डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया, मांग को लेकर एक ज्ञापन भी सौंपा।

डीएम को दिए ज्ञापन में हिन्दूवादी नेताओं ने कहा कि पडीसी देश बाग्लादेश में वर्तमान में अराजकता का माहौल बना हुआ है। वहीं राजनीतिक विरोध प्रदर्शन की आड़ में कट्टरपंथी मुस्लिम हिंदु धर्म के लोगों का कत्लेआम कर रहे है। बांग्लादेश में सनातन धर्म अनुन्यायियों पर अत्याचार होना हमारे लिए बहुत चिंताजनक बात है। कहा कि आज भारत के लिए यह आवश्यक है कि भाग्लादेश में रह रहे सनातन धर्म अनुयाईयों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए क्योंकि पूरे विश्व में भारत ही एकमात्र ऐसा देश है जहाँ हिंदू सबसे अधिक संख्या में रहते है और वर्तमान मोदी सरकार को भी हिंदु समर्थक माना जाता है। इसलिए विश्व हिंदु महासंघ मांगे करता है कि बांग्लादेश में कठोर सैनिक कार्यवाही कर वहाँ के हिन्दुओ की सुरक्षा की जाए। बांग्लादेश में पीडित हिन्दुओ को भारत में बसाया जाए । भारत में रह रहे बांग्लादेश मुसलमानों को देश से निकाला जाए। देश में बढ़ती हुई मुस्लिम जनसंख्या पर रोक लगाने हेतु जनसंख्या नियंत्रण कानून अति शीघ्र लागू किया जाए।
