एसएफ डीएवी स्कूल में हुई भाषण प्रतियोगिता


LP Live, Muzaffarnagar: नगर के आवास विकास कालोनी स्थित एसएफ डीएवी पब्लिक स्कूल के परिसर में गुरुवार को स्वामी दयानंद सरस्वती की 200वीं जयंती मनाई। इस अवसर पर इंटर हाउस भाषण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें सभी हाउस के छात्रों ने प्रतिभाग किया और आर्य समाज के महान संस्थापक के कार्यों को भाषण के माध्यम से प्रस्तुत किया। इस दौरान विवेकानन्द हाउस की कक्षा आठ की अविका सैनी ने प्रथम स्थान, हंसराज हाउस की जुबिया ने दूसरा स्थान व दयानन्द हाउस की दृशी चौधरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्य अनील कुमार मोहन ने विजेता छात्रों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। प्रधानाचार्य ने कहा कि सभी विद्यार्थियों को महर्षि दयानंद जी द्वारा दिखाए मार्ग पर चलना चाहिए। उनके कार्यों से प्रेरित होना चाहिए। इस दौरान पम्मी रानी, उमा रानी, चन्द्रशेखर राणा, मनोज, रेणुका, मोनिका, मीनाक्षी, गीता आदि मौजूद रहे ।
