27 साल बाद जिंदा हुआ मृत चाचा, पुलिस को बताई आपबीती
LP Live, Muzaffarnagar: चाचा को मरा दर्शाकर भतीजों ने उनकी जमीन अपने नाम करा ली और फिर उससे गांव के ही लोगों को बेच दी। 27 साल बाद अविवाहित चाचा को जब इसका पता चला तो उसने अपने भाइयों के साथ मिलकर मुजफ्फरनगर एसएसपी से पूरे मामले की शिकायत की। एसएसपी ने आरोपियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
मंगलवार को भौराकलां थानाक्षेत्र के मोहम्मदपुर माडर्न गांव निवासी 70 वर्षीय जसवीर पुत्र इलमचंद अपने दो भाइयों के साथ एसएसपी आफिस पहुंचे। एसएसपी संजीव सुमन से मुलाकात करने के बाद जसवीर ने बताया, वह चार भाई हैं।सबसे बड़े महावीर है, उनसे छोटे हरवीर और सबसे छोटा भाई ओमवीर है। जसवीर ने बताया, वह अविवाहित है और उसकी 8 बीघा जमीन पर बड़े भाई महावीर के बेटे प्रवेश व नरेश की नजर थी। वर्ष 1996 में दोनों ने अविवाहित जानते हुए धमकी दी थी कि या तो जमीन उसके नाम कर दो या फिर गांव छोड़कर चले जाओ, हमने बदमाशों को तुम्हारी हत्या की सुपारी दे दी है। पीड़ित ने बताया, भतीजों की धमकी से घबरा कर वह वर्ष 1996 में गांव छोड़कर पटियाला (पंजाब) भाग गए थे और वहां जाकर मजदूरी करने लगे। पीड़ित ने बताया, 15 फरवरी 2023 को सोहजनी गांव निवासी संजय कश्यप पंजाब में गुड़ बेचने आया था। संजय से बात की तो पता चला कि वह उसके गांव के पास का है। संजय ने मोहम्मदपुर माडर्न गांव जाकर हरवीर और ओमवीर को बताया, उनका भाई जसवीर जिंदा है और पंजाब में मजदूरी कर रह रहा। दोनों भाई जसवीर के पास पहुंचे और उसे बताया, महावीर के बेटों ने उसे मृत दर्शा कर खुद उनके बेटे बनकर उसकी आठ बीघा जमीन की फर्जी वसीयत अपने नाम करा ली और जमीन दो लोगों को बेच दी। दोनों भाइयों के कहने पर जसवीर दो माह पहले गांव आ गए और सारे कागजात एकत्र करने के बाद एसएसपी को तहरीर दी। पीड़ित की पूरी बात सुनने के बाद एसएसपी ने जांच के बाद आरोपियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।