धनगर जाति प्रमाण पत्र नहीं बनने पर सड़कों पर उतरा समाज
LP Live, MUzaffarnagar: धनगर समाज के जाति प्रमाण पत्रों पर मुजफ्फरनगर में लगी रोक के विरोध में मंगलवार को बड़ी संख्या में समाज के लोग सड़कों पर आए। अखिल भारतीय धनगर महासंघ के तत्वावधान में समाज के लोगों ने भेड़ और बकरियों के साथ कलेक्ट्रेट में बरसात के बीच विशाल प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री के नाम सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया।
अखिल भारतीय धनगर महासंघ के पदाधिकारी अरविंद धनगर, शिव कुमार धनगर, रजनीश धनगर आदि के नेतृत्व में बड़ी संख्या में समाज के लोग रुड़की रोड स्थित पाल धर्मशाला में एकत्रित हुए। वहां धनगर जाति प्रमाण पत्र बनाने पर मुजफ्फरनगर में लगी रोक को लेकर आक्रोश दिखाया। इस दौरान कहा कि शासनादेश होने के बाद भी धनगर जाति के प्रमाण पत्र नहीं बन रहे हैं, बल्कि जो प्रमाण पत्र बने हुए है। उन्हें भी निरस्त करने का प्रयास किया जा रहा है। पाल धर्मशाला से भीड़ देवी अहिल्याबाई होल्कर चौक पर पहुंची, जहां अहिल्याबाई होल्कर की प्रतिमा पर माल्यापर्ण के बाद बड़ी संख्या में भीड ट्रेक्टर-ट्राली लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। सैंकड़ों समाज के लोगों ने डीएम कार्यालय पर मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप को सौंपा। इसमें कहा गया कि जिला मुज़फ्फरनगर में तहसील प्रशासन द्वारा धनगर जाति के प्रमाण पात्र निर्गत नहीं किये जा रहे है, जिससे धनगर समाज और उनके बच्चो के मौलिक अधिकारों का हनन किया जा रहा है, जबकि धनगर जाति 1950 से देश के प्रथम राजपत्र में अनुसूचित जाति की सूचि में 27 वे नंबर पर अधिसूचित है तभी से धनगर जाति के प्रमाण पत्र निर्गत किए जाते आ रहे है। चेतावनी दी कि यदि प्रशासन नहीं माना तो बड़ा आंदोलन होगा। इस दौरान मेरठ से पहुंची भाजपा नेता मीरा पाल, उमेश धनगर, रवि धनगर, शिवकुमार, राजीव धनगर, शिवम धनगर, प्रदीप कुमार, लोकेन्द्र धनगर, आनन्द कुमार, मास्टर ब्रह्मसिंह, अनिल कुमार, आशीष धनगर सहित गांव भोजाहेडी, बसेड़ा, तेजालेहड़ा, खाईखेड़ी, गोधना, बरला, तुगलपुर कम्हेड़ा, पुरबालियान आदि से बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे।