उत्तर प्रदेशशिक्षा

शिक्षक दम्पति की बेटी बनी भारतीय नौसेना में पायलट

LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर के बघरा ब्लाक से महिला शिक्षक संघ की अध्यक्ष संयोगिता चौधरी की बेटी आस्था का भारतीय नौसेना अकादमी एजीमाला, केरला में पायलट के पद पर चयन हुआ है। एक वर्ष के कठिन प्रशिक्षण के उपरांत 25 मई को पासिंग आउट परेड में शामिल होकर पायलट बनकर बेटी ने समाज में नाम रोशन किया है। आस्था पूनिया के पिता अरूण कुमार पूनिया भी मेरठ के नवोदय विद्यालय में गणित के शिक्षक है। वहीं संयोगिता चौधरी मुजफ्फरनगर में प्राथमिक विद्यालय पीरबड़ बघरा में प्रधान अध्यापक के पद पर कार्यरत है। आस्था पूनिया ने कक्षा 10वीं ओर 12वीं की पढ़ाई जनपद के एसडी पब्लिक स्कूल से की थी। वहीं इसके बाद वह बनस्थली विद्यापीठ जयपुर से पढ़ी। पूनिया प्रथम प्रयास मे ही भारतीय नौसेना में पायलट के पद पर चयनित हो गई। संयोगिता चौधरी ने बताया कि उनकी बेटी आस्था पूनिया बचपन से ही पढ़ाई में अव्वल रही है।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button