उत्तर प्रदेशखेल
मुजफ्फरनगर में क्रिकेट ट्रायल की तिथि घोषित


Muzaffarnagar: प्रदेश की अंडर 23 क्रिकेट टीम के चयन के लिए मुजफ्फरनगर के खिलाड़ियों का ट्रायल 28 सितंबर को होगा। मुजफ्फरनगर क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव मनोज पुंडीर ने बताया कि ट्रालय सुबह आठ बजे से मैग स्पोर्ट्स अकादमी में शुरू होगा। ट्रायल में पहले से पंजीकृत 55 खिलाड़ियों के अतिरिक्त नए गैर पंजीकृत खिलाड़ी भी ट्रायल वाले दिन भाग ले सकेंगे। इसके लिए उन्हें पहले पहुंचकर पंजीकरण कराना होगा। चयनित खिलाड़ी कानपुर में होने वाले ट्रायल में भाग लेंगे।
