माध्यमिक शिक्षक संघ के वार्षिक सम्मेलन में उमड़ी शिक्षकों की भीड़
वार्षिक सम्मेलन में शिक्षकों ने उठाई पुरानी पेंशन बहाली की मांग
LP Live, Muzaffarnagar: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ का मंगलवार को डीएवी इंटर कॉलेज के मैदान में वार्षिक सम्मेलन एवं विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ। मौसम खराब होने के चलते कार्यक्रम थोड़ी देरी से शुरू हुआ, लेकिन विभिन्न विद्यालयों से शिक्षक शिक्षिकाओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया। इस दौरान पुरानी पेंशन बहाली सहित शिक्षकों के विभिन्न मुद्दों पर विचार रखे गए। कार्यक्रम में जनपद के सभी माध्यमिक और परिषदीय स्कूलों के शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रही।
पूर्व एमएलसी एवं प्रदेश अध्यक्ष ने किया शुभारंभ: Dav इंटर कॉलेज में चल रहे उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के वार्षिक सम्मेलन एवं विचार गोष्ठी का शुभारंभ प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व एमएलसी सुरेश कुमार त्रिपाठी आदि ने किया। प्रदेश और जनपद के पदाधिकारी ने शिक्षकों की पुरानी पेंशन बहाली सहित विभिन्न मांगे रखी। जैन कन्या इंटर कॉलेज प्रेमपुरी की छात्राओं ने रंग रंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इसके बाद वक्ताओं ने अपने विचार रखें। कार्यक्रम में शिक्षकों ने एकजुटता पर जोर देते हुए अपनी मांगों को लेकर हमेशा तैयार रहने का आह्वान किया। इस दौरान जिला अध्यक्ष अमित कुमार जैन, प्रधानाचार्य सुनील कुमार शर्मा, वशिष्ठ भारद्वाज शाहिद परिषदीय स्कूलों के शिक्षक संगठन नेता मौजूद रहे।