खेलदेश

क्रिकेटर ऋषभ पंत के घुटने के लिगमेंट का ऑपरेशन

मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अम्बानी हॉस्पिटल में हुई सर्जरी

रुड़की के पास कार हादसे में हुए थे गंभीर घायल, कार में लगी थी आग
LP Live, New Delhi: दिल्ली से अपने घर रुड़की जाते समय क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार दिल्ली देहरादून राजमार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी और उनका देहरादून के मैक्स हास्पिटल में इलाज चल रहा था, लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने उन्हें बुधवार को एयरलिफ्ट कर देहरादून से मुम्बई के कोकिलाबेन धीरूभाई अम्बानी हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां पंत के दाएं घुटने के लिगमेंट का ऑपरेशन किया गया है।

सूत्रों के अनुसार मुंबई के अंधेरी वेस्ट में कोकिलाबेन धीरूभाई अम्बानी हॉस्पिटल में पंत का ऑपरेशन किया गया। डॉ दिनशॉ पार्दीवाला ने पंत का ऑपरेशन किया। अस्पताल में कुछ प्रारंभिक स्वास्थ्य चेक अप के बाद उनका शुक्रवार सुबह करीब 10.30 बजे डॉ पार्दीवाला और उनकी टीम ने पंत का ऑपरेशन किया जो करीब दो से तीन घंटे तक चला। बीसीसीआई ने पहले ही पंत का ईलाज मशहूर आर्थो डॉ. दिनशॉ पारदीवाला से कराने के बारे में एक बयान जारी किया था, क्योंकि मशहूर डॉक्टर दिनशॉ पारदीवाला ने इससे पहले कई बड़े स्पोर्ट्स पर्सन का सफल ईलाज किया है। एक रिपोर्ट के अनुसार विकेट कीपर एवं बाएं हाथ के बल्लेबाज को चोट से उबरने में कुछ महीनों का समय लगेगा। बीसीसीआई पहले ही कह चुका है कि बोर्ड ऋषभ पंत के इलाज में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे और उन्हें विदेश भी ले जाना पड़ा, तो बीसीसीआई इसकी व्यवस्था करेगी।

बाल बाल बचे थे पंत
गौरतलब है कि भारतीय टीम के विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की कार का एक्सिडेंट बीते पिछले सप्ताह शुक्रवार को तड़के दिल्ली-देहरादून हाईवे पर हुआ था। कोहरे से लिपटी उस सुबह दिल्ली-देहरादून हाईवे पर गुरुकुल नारसन के पास मोहम्मदपुर झाल इलाके में पंत की हाई स्पीड कार अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। एक्सिडेंट इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए और कुछ ही देर में कार में आग भी लग गई। उस वक्त वहां से गुजर रहे हरियाणा डिपो के एक ड्राइवर और कंडक्टर ने मिलकर ऋषभ पंत की जान बचाई और उन्हें कार से बाहर निकालकर हॉस्पिटल पहुंचाया था।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button