रोडवेज के 50 चालक-परिचालकों की संविदा होगी समाप्त
LP Live, Muzaffarnagar: उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के मुख्य जनरल प्रबंधक ने शनिवार को मुजफ्फरनगर रोडवेज डिपो में पहुंचे। उन्होंने निरीक्षण करते हुए यात्रियों को दी जाने वाली सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होने गैरहाजिर चल रहे 50 चालक व परिचालकों की संविदा समाप्त करने के निर्देश दिए। इसके लिए एआरएम ने छटनी शुरू कर दी।
मुख्य जनरल मैनेजर राजीव आनंद शनिवार दोपहर में स्थानीय परिवहन निगम डिपो कार्यालय पर पहुंचे। उन्होंने डिपो कार्यालय, परिसर वर्कशॉप का निरीक्षण किया। उन्होंने डिपो कार्यालय भवन को टूटा देखकर निर्माण कार्य के बारे में जानकारी ली और जल्द निर्माण पूरा कराने के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने बस डिपो पर लगे वाटर कूलर को चैक किया। कार्यालय के बाहर सड़क
पर यात्रियों के लिए लगाया वाटर कूलर पानी ठंडा नहीं दे रहा था, जिसे तुरंत दुरूस्त कराने के एआरएम को निर्देश दिए। वर्कशॉप में बसों को धोने वाली मशीन को देखा। बसों के लोड फैक्टर की जानकारी ली। इस मौके पर मौजूद मुजफ्फरनगर डिपो के एआरए प्रभात कुमार सिन्हा, एसएसआइ पूनम मौजूद रही।