प्राइवेट स्कूलों की महंगी फीस के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन


LP Live, Muzaffarnagar: जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया। इस दौरान डीएम को स्कूल में मनमानी फीस वृद्धि, निर्धारित काउंटर से कोर्स लेने की बाध्यता आदि का विरोध किया गया। इस समस्या का हल कराने की मांग की गई।

जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष सतपाल कटारिया के नेतृत्व में डीएम को ज्ञापन दिया गया। इसमें अवगत कराया कि प्रदेश के निजी स्कूल पूरी तरह से मनमानी पर उतारू हो चुके हैं। विद्यालय न सिर्फ मनमानी फीस वृद्धि कर रहे हैं, बल्कि अपनी बताई गई दुकानों से ही किताबे और यूनीफॉर्म मन माने दामों पर खरीदने के लिए अभिभावकों पर दबाव बना रहे हैं। इस महंगाई में स्कलों के इस लूट तंत्र के कारण अभिभावक मानसिक प्रताड़ना से गुजर रहे है। निजी स्कूलों का यह आचरण न तोकतंत्र और न ही कल्याणकारी राज्य के सिद्धांतों के अनुकूल है। उन्होंने निजी स्कूलों की फीस, किताबों एवं यूनिफॉर्म के लिए एक छात्र हितकारी नियमावली अविलम्ब बनवाने की मांग की गई। ज्ञापन देने वालों में सुबोध शर्मा, मदन मोहन शर्मा, बिल्किस चौधरी एडवोकेट, राजकुमार शर्मा, सतीश शेरावत, गालिब त्यागी, फरदीन, अमित कुमार, धर्म सिंह आदि सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।
