मुजफ्फरनगर में नामचीन स्कूल के खिलाफ डीएम को शिकायत
डीएम अरविंद मलप्पा बंगारी ने श्री चैतन्या टैक्नों स्कूल प्रबंधन से स्पष्टीकरण लेने के साथ जांच के लिए डीआइओएस गजेंद्र कुमार को आदेश दिए हैं।
LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर में नेशनल हाइवे स्थित श्री चैतन्या टैक्नो स्कूल प्रशासन के खिलाफ सीबीएसई 10वीं कक्षा में मुजफ्फरनगर जनपद टाप करने वाले छात्र मयंक तायल के अभिभावकों ने डीएम से शिकायत की है। विद्यालय प्रशासन पर आरोप है कि उन्होंने अपने विद्यालय के 10वीं कक्षा के छात्र के अंक बढ़ाकर उसका जनपद टापर के रूप में प्रचार किया, जबकि असली टापर हाली एंजिल्स स्कूल का मयंक तायल है, जिसकी पुष्टी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सम्मानित होने पर भी हो गई है।
आर्यपुरी निवासी अभिषेक तायल सोमवार को डीएम अरविंद मलप्पा बंगारी से मिले। उन्होंने एक शिकायत पत्र भी डीएम काे दिया, जिसमें उन्होंने अवगत कराया कि श्री चैतन्या टैक्नाे स्कूल ने 10वीं कक्षा से अपने विद्यालय के एक छात्र का नाम जिला टापर के रूप में जारी किया था, जिसमें छात्र के कुल अंक 498 दिखाए गए थे।जबकि मार्कशीट में अंक मयंक तायल से कम है। कई दिनों तक उसी विद्यालय के छात्र को सीबीएसई में जिला टापर माना गया, लेकिन 15 जून को लखनऊ में मुख्यमंत्री मेधावी सम्मान समारोह के लिए जनपद से सीबीएसई 10वीं का टापर होली एंजिल्स स्कूल के मयंक तायल को चुना गया, जिसके अंक 497 है। विद्यालय पर आरोप लगाया कि उक्त विद्यालय ने धोखाधड़ी कर अपने विद्यालय की पब्लिसिटी के लिए छात्र के अंक बढ़ाकर 498 बताए गए, जबकि मार्कशीट में भी तीन अंक कम बैठ रहे हैं। डीएम अरविंद मलप्पा बंगारी ने श्री चैतन्या टैक्नों स्कूल प्रबंधन से स्पष्टीकरण लेने के साथ जांच के लिए डीआइओएस गजेंद्र कुमार को आदेश दिए हैं। हालांकि इस मामले में श्री चैतन्य टैक्नों स्कूल की प्रधानाचार्या अर्चना दूबे का कहना है कि उन्होंने वैकल्पिक विषय के अंक जोड़कर अपने छात्र की जानकार टापर की रूप में दी थी।