मुजफ्फरनगर में एसएसआई सस्पेंड
LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर जिले में मकान संबंधी विवेचना में लापरवाही बरतने पर एसएसपी अभिषेक सिंह ने शहर कोतवाली के एसएसआई महेन्द्र सिंह पाल को संस्पेड कर दिया। एसएसपी ने सभी को विवेचना में निष्पक्षतापूर्वक निस्तारण के आदेश दिए है।
एसएसपी अभिषेक सिंह ने मंगलवार को एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत के साथ शहर कोतवाली में मुकदमे की जांच के संबंध में सभी दरोगाओं की बैठक ली थी। बैठक में सभी विवेचनाओं की गहनता पूर्वक प्रगति रिपोर्ट चैक की गयी। विवेचनों में सबंधित तथ्यों के संबंध में भी पूछताछ की गयी है। शहर कोतवाली में तैनात एसएसआई महेन्द्र सिंह पाल एक मकान को बेचने का लेकर चल रहे विवाद की विवेचना में लापरवाही मिली। बताया गया हैकि विवेचक ने इस मकान के विवाद में एक महिला को आरोपी नहीं बनाया था, जबकि उन्हें कई एसपी सिटी ने साक्ष्य एकत्रित कर महिला का नाम प्रकाश में लाने के लिए कहा गया था। इस मकान को दो बार बेचा जा रहा है। बेचने वाले दो आरोपियों को पुलिस पहले जेल भेज चुकी है। विवेचना में संतोषजनक जवाब न मिलने पर एसएसपी ने कोतवाली के एसएसआई को सस्पेंड कर दिया है। एसएसपी ने सभी दरोगाओं को निष्पक्ष विवेचना के आदेश दिए है।