एमडीएस विद्या मंदिर में बच्चों ने ली मतदाता जागरूकता की शपथ
LP Live, Muzaffarnagar: मंसूरपुर स्थित एमडीएस विद्या मंदिर इंटर कालेज में मंगलवार को मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम हुआ। इसमें छात्र-छात्राओं को मतदान के प्रति परिवार को जागरूक करने की शपथ दिलाई गई।
एमडीएस विद्या मंदिर इंटर कालेज में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीएम खतौली अपूर्वा यादव ने की। इस अवसर पर उन्होंने स्वीप मतदाता को जागरूक अभियान के तहत छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन किया। इस अवसर पर बच्चों को परिवार को मतदान के प्रति जागरूक करने की शपथ दिलाई गई। वहीं विद्यालय में प्रधानाचार्य अनिल कुमार शास्त्री
के सानिध्य में यज्ञ हुआ। एसडीएम अपूर्वा यादव ने कहा, इस अभियान का उद्देश्य है कि मतदान प्रक्रिया से सभी परिचित हों। सभी अपने मत के अधिकार को समझें। मतदान को अपनी जिम्मेदारी समझते हुए अपने मत का अनिवार्य रूप से प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि बच्चों को इस उम्र में जागरूक करने से आने वाले दिनों में ये बच्चे अपने घर के साथ-साथ औरों को भी मतदान के लिए प्रेरित करेंगे। इस अवसर पर तहसीलदार श्रृद्धा गुप्ता, नायब
तहसीलदार अमित रस्तौगी, सुदीश चौधरी लेखपाल, राजीव धनगर , प्रबंधक संदीप कुमार, प्रधानाचार्य अनिल कुमार उपाध्याय, ममता मलिक व रेणु चौधरी आदि ने भी मतदान के प्रति जागरूकता के लिए अपने विचार रखे।