उत्तराखंड के इन जिलों में उड़ेंगे विमान, हवाई पट्टियों को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का प्लान

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के दौरान गौचर, चिन्यालीसौड़ और नैनी-सैनी हवाई पट्टियों के विस्तारीकरण का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने प्रस्तावित टनकपुर-बागेश्वर रेल लाइन का सामरिक महत्व बताते हुए निर्माण शुरू करने का आग्रह किया।
धामी ने कहा कि ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन की तरह टनकपुर-बागेश्वर रेल लाइन का निर्माण सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण होगा। राज्य को रेल परियोजनाओं की लागत में 50 प्रतिशत से अधिक की हिस्सेदारी वहन करने की शर्त पर छूट दिलाने का आग्रह किया। तर्क दिया कि जिन रेल परियोजनाओं का रेट ऑफ रिर्टन निगेटिव है, उनकी भी स्वीकृति उत्तराखंड के लिए जरूरी है।
पर्यटन एवं पर्वतीय क्षेत्रों की आर्थिकी को बढ़ावा देने के लिए नैनीसैनी, गौचर, चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टियों का विस्तारीकरण आवश्यक है। जब से ये हवाई पट्टियां बनी हैं, विस्तार न होने से तब से इनका समुचित प्रयोग नहीं हो पाया। उन्होंने जौलीग्रांट तथा पंतनगर एयरपोर्ट का भी विस्तारीकरण की मांग उठाई।
