युवा शक्ति से ही समाज में बदलाव लाया जा सकता: पटेल
तीन दिवसीय युवा नेतृत्व एवम सामुदायिक विकास प्रशिक्षण का शुभारंभ
LP Live, Muzaffarnagar: नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में वहलना अतिशय क्षेत्र में आयोजित तीन दिवसीय युवा नेतृत्व एवम सामुदायिक विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। जिला वन अधिकारी
कन्हैया पटेल ने कहा कि युवा शक्ति ही राष्ट्र शक्ति है। युवा शक्ति के द्वारा ही समाज में बदलाव लाया जा सकता है।
शिविर में मुख्य अतिथि जिला वन अधिकारी कन्हैया पटेल ने कहा कि युवाओ को पढ़ाई लिखाई के साथ साथ सामाजिक व राष्ट्रीय कार्यकर्मो में महती भूमिका निभानी चाहिए। विशिष्ट अतिथि उपायुक्त श्रम विभाग प्रतिभा तिवारी ने कहा कि स्वयं सेवक गांव गाव में अभिभावकों को बच्चों को काम करने के बजाय, स्कूल में भेजने के लिए प्रेरित करे।
शिविर में अतिशय क्षेत्र बहना के अध्यक्ष राजेश जैन ने कहा कि बच्चों को लक्ष्य बनाकर उसकी प्राप्ति के लिए मेहनत करनी चाहिए। शिविर में जिला युवा अधिकारी प्रतिभा शर्मा ने कार्यक्रम के उद्देश्य तथा उसके महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष डॉ राजीव कुमार ने चाइल्ड हेल्प लाइन के बारे में जानकारी दी। अग्निशमन विभाग से आए सहायक उप निरीक्षक
जय किशोर सैनी ने आग से लगने के बचाव के तरीको को समझाया। शिविर में वन क्षेत्राधिकारी कुलदीप सिंह, मनोज जैन, विपलव जैन व भारत ज्ञान विज्ञान समित्ति के संयुक्त सचिव आरके वर्मा ने भी सम्बोधित किया। शिविर में लेखा एवं कार्यक्रम सहायक नरेंद्र त्यागी ने नेहरू युवा केंद्र द्वारा संचालित कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला। शिविर के आयोजन में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक रूसी, आजाद, मोहित, लक्ष्मी, योग प्रशिक्षक विजय कुमार आदि मुख्य भूमिका निभा रहे है।