उत्तर प्रदेशशिक्षा
मुजफ्फरनगर के 23 छात्र-छात्राएं इंस्पायर अवार्ड में शामिल
नसीरपुर उच्च प्राथमिक विद्यालय की रूकैया जैदी ने बनाई थी मैजिक स्लेट
LP Live, Muzaffarnagar: उत्तर प्रदेश के विद्यालयों में पढ़ने वाले कक्षा एक से 10वीं तक के छात्र-छात्राओं के आवेदन के बाद इंस्पायर अवार्ड की सूची जारी हो गई है। इसमें मुजफ़फरनगर में 23 छात्र-छात्राओं के प्रोजेक्ट कार्यों का चयन किया गया है। प्रोजेक्ट बनाने वाले छात्रों का चयन कर उन्हें 10-10 हजार रुपये की धनराशि से भी सम्मानित किया जाएगा। इसमें सबसे कम उम्र की छात्रा नसरीपुर स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय की रुकैया जैदी है, जिन्होंने प्रधानाध्यापिका मीरा शर्मा के नेतृत्व में नेत्रहीन छात्रों के लिए मैजिक सलेट तैयार की थी।
प्रदेश स्तर पर जारी हुई इंस्पायर अवार्ड सूची में मुजफ्फरनगर के सिसौली के राजकीय गर्ल्स इंटर कालेज से 10वीं की छात्रा दीपिका, वंशिका, जानसठ स्थित एमडी इंटरनेशनल स्कूल से 9वीं की छात्र सूर्य प्रताप सिंह, स्वामी ओमानंद इंटर कालेज से 9वीं की छात्रा तनुक, एसडी इंटर कालेज मीरापुर से 9वीं की छात्रा छवि धीमान,
जानसठ गोमती कन्या इंटर कालेज से 10वीं की छात्रा आयुषी सिंह, मार्डन इंटर कालेज रामराज से 10वीं की छात्र प्रशांत, नावला स्थित राजकीय हाई स्कूल से 9वीं के छात्र विशू, जनता इंटर कालेज गंगधाडी से 10वीं के छात्र विपिन कुमार, नसीरपुर स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय से छठी की छात्रा रूकैया जैदी, शारदेन स्कूल से 10वीं के छात्रा अग्रीमा सिंघल, एमजी वर्ल्ड विजन स्कूल से 9वीं की छात्रा प्रज्ञा रघुवंशी, नवाब अजमद अली खान गर्ल्स इंटर कालेज से 8वीं की छात्रा अलीना, ग्रीन फिल्ड मार्डन हाई स्कूल से 10वीं के छात्र प्रमिंद्र सिंह, किड्स हैवन स्कूल से 9वीं के छात्र सदफ, लाला जगदीश प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज से 9वीं के छात्र सौरभ स्वामी, सिल्वर ओक पब्लिक स्कूल से 9वीं के छात्र सौर्या चौधरी, होली चाइल्ड इंटर कालेज से 7वीं के छात्र सगुन उपाध्याय, राजकलापुर स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय से 7वीं के छात्र कुम सगुन, एसडी पब्लिक स्कूल से 10वीं के छात्र आयुष चौधरी और काजीखेड़ा खेड़ा स्थित केकेजी आइसी से 10वीं की छात्रा इशिका पाल व शारदेन स्कूल से 9वीं के छात्र वेदांश व 10वीं के छात्र सर्वेश मानव को 2022-23 इंश्पायर अवार्ड योजना के लिए चुना गया है। इन छात्र-छात्राओं का चयन होने पर इन्हें 10 हजार रुपये की प्रोत्साहन धनराशि मिलेगी।