मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण ने अवैध प्लाटिंग पर चला दिया बुलडोजर


LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण क्षेत्र में चल रही अवैध प्लाटिंग पर एक बार फिर से विभाग सख्त हो गया है। शुक्रवार को प्राधिकरण की टीम नई मंडी पुलिस के साथ शेरनगर में पहुंची। वहां अवैध रूप से बनाए गए भवन को ध्वस्त किया। इसके अलावा 17 बीघा जमीन पर बुलडोजर चलाकर वहां हो रही प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया।
मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के विकास क्षेत्र शेरनगर में शुक्रवार को एमडीए सचिव आदित्य प्रजापति के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ टीम पहुंची। वहां करीब 200 वर्गगज में बन रहे अवैध भू-खंड पर मानचित्र के बिना निर्माण करने पर निर्माण को ध्वस्त किया गया। इसके अलावा वहीं करीब 17 बीघा भूमि में मौ. शमी, मुल्ला याकूब एवं जुल्फिकार द्वारा अनाधिकृत रूप से अवैध कालोनी का कार्य किया जा रहा था। उक्त अवैध निर्माण व प्लाटिंग पर प्राधिकरण द्वारा पूर्व में नोटिस दिए जाने के बाद भी मानचित्र स्वीकृत नही कराए गए, लेकिन स्वामियों ने वहां से अवैध प्लाटिंग बंद नही की। शुक्रवार को एमडीए की टीम ने 17 बीघा जमीन पर बुलडोजर चला दिया। वहां तैयार किए गए अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया गया। इस दौरान प्राधिकरण के सहायक अभियन्ता हरिशंकर गौतम व भरत पाल, अवर अभियंता जयकरन सिंह, विनय गर्ग आदि मौजूद रहे।
