पुलिस को चकमा देकर कांग्रेसी पहुंचे गाजीपुर बोर्डर


LP Live, Muzaffarnagar: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ संभल जाने के कार्यक्रम का पुलिस ने सख्ती के साथ विफल कर दिया। राहुल गांधी के साथ संभल जाना तो दूर मुजफ्फरनगर के जिलाध्यक्ष पंडित सुबोध शर्मा के साथ कई पदाधिकारी गाजीपुर बोर्डर तक भी नहीं पहुंच पाए, उधर कई कांग्रेसी पुलिस को चकमा देकर सुबह सवेरे ही गाजीपुर बोर्डर के लिए निकल गए और वहां से सोशल मीडिया पर फोटो अपलोड किए। मुजफ्फरनगर कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश पुंडीर, पूर्व महिला जिलाध्यक्ष बिलकिस चौधरी सहित करीब 20 पदाधिकारी व कार्यकर्ता गाजीपुर बोर्ड पर पुलिस को चकमा देकर पहुंचे, लेकिन वहां से वह संभल नहीं जा पाए। वरिष्ठ कांग्रेस नेता राकेश पुंडीर ने बताया कि वह अपनी टीम के साथ सुबह पांच बजे ही घर से निकल गए थे। राते में भी पुलिस की जगह-जगह चैकिंग थी, लेकिन वह गाजीपुर बोर्डर तक पहुंच गए।
