निरीक्षण के लिए स्कूलों में पहुंचे बीएसए
LP Live, Muzaffarnagar: जनपद में नगर क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों में बीएसए शुभम शुक्ला ने सोमवार को निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालयों में पंजीकृत छात्र-छात्राओं के सापेक्ष उपस्थिति कम मिली, जिससे बढ़ाने के निर्देश दिए गए। इस दौरान मीड-डे-मिल की गुणवत्ता को भी परखा गया।
नगर के शाकुंतलम स्थित प्राथमिक विद्यालय में निरीक्षण के दौरान बीएसए को पंजीकृत 50 बच्चों के सापेक्ष 40 बालक- बालिकाएं उपस्थित मिले। वहां मीड-डे-मील की जांच की गई। उन्होंने स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत बच्चों को हैंड वाश एवं शपथ ग्रहण कराई गई। इसके बाद जड़ौदा प्राथमिक विद्यालय नंबर दो के निरीक्षण हुआ। वहां बच्चों की उपस्थिति कम मिलने पर प्रधानाध्यापक को घरों पर भ्रमण कर बच्चों को बुलाने के निर्देश दिए। लच्छेडा नंबर दो के निरीक्षण में बालक-बालिकाओं की उपस्थित कम मिली। इसके बाद प्राथमिक विद्यालय लच्छेडा-1, उच्च प्राथमिक विद्यालय मौलाहेडी, प्राथमिक विद्यालय मौलाहेडी सदर के निरीक्षण में बच्चों की उपस्थिति मिली। विद्यालय में अमित कुमार सहायक अध्यापक अनुपस्थित मिले। बीएसए शुभम शुक्ला ने सभी विद्यालयों में निरीक्षण के दौरान शौचालय व विद्यालय परिसर में साफ-सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश दिए।