इंवेस्टर्स समिट के 40 प्रोजेक्ट मुजफ्फरनगर में शुरू, राज्यपाल, रामदेव तक पहुंचे यहां के पूजा सामग्री बाक्स
मुजफ्फरनगर जिला उद्योग केंद्र की सहायक उपायुक्त इशिता मित्तल ने बताया कि जनपद में 40 प्रोजेक्ट करीब 400 करोड़ के शुरू हो चुके हैं। 20 प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है। कुल 227 एमओयू आए थे, जो 13,731 करोड़ रुपये के थे।
LP Live, Muzaffarnagar: ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में मुजफ्फरनगर से पेश हुए प्रोजेक्ट धरातल पर शुरू होने लगे हैं। जिले में साइन हुए 227 एमओयू में 40 प्रोजेक्ट शुरू हो गए हैं। इसके अलावा 20 प्रोजेक्ट शुरू करने के लिए उद्यमी काम कर रहे हैं, जिसके लिए विभिन्न नियमों को पूरा किया जा रहा है। आने वाले समय में देखा जाए तो अर्थव्यवस्था मजबूत करने में मुजफ्फरनगर का भी बड़ा योगदान इंवेस्टर्स समिट के माध्यम से दिखेगा।
वंसुधरा इंफ्राटेक्चर, एथानोल सहित कई बड़े प्रोजेक्ट
ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में प्रदेश के अन्य जनपदों के साथ मुजफ्फरनगर के व्यापारी और उद्यमियों ने भी जिला उद्योग केंद्र के माध्यम से आवेदन किए थे। इसमें सबसे ज्यादा निवेश का प्रोजेक्ट रेशू एडवरटाइजिंग की तरफ से दिया गया था, जिसमें हाइवें के साइन बोर्ड के साथ दीपावली पर पूजा बाक्स बनाने के लिए 500 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश का प्रोजेक्ट था। इसके अलावा वसुंधरा इंफ्राट्रेक्चर की तरफ से 115 करोड़ के निवेश के प्रोजेक्ट दिए थे। वहीं एथानोल निर्माण के लिए क्रिस्टल बालाजी ने 200 करोड़ रुपये के निवेश का प्रोजेक्ट दिया था। वहीं एथानोल के लिए ही टिकौला शुगर मिल ने 54 करोड़ के प्रोजेक्ट का निवेश किया है। इसके अलावा लोहा, स्टील आदि कार्यों में कुल 400 करोड़ से ज्यादा के निवेश के साथ 40 प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो गया है।
रेशू एडवरटाइजिंग ने तैयार किए पूजा बाक्स, कीमत एक हजार रुपये
रेशु एडवरटाइजिंग द्वारा शुरू हुए पूजा बाक्स की पहचान दूसरे राज्यों के बड़े धार्मिक स्थलों तक हुई है। संचालक सत्यप्रकाश रेशु ने बताया कि उन्होंने दीपावली पर पूजा बाक्स निर्माण का प्रोजेक्ट शुरू किया, जिसमें दीपावली पूजन की सामग्री, शुभ दीपावली, रोली, चावल, सामग्री, प्रसाद आदि पूजा बाक्स में दी गई। उन्होंने बताया कि उन्होंने हरिद्वार, ऋषिकेश तक इसकी डिलीवरी शुरू कराई है। अब सामान्य पूजा बाक्स भी वहां पहुंचाने की योजना चल रही है। यह पूजा बाक्स यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को भी दिखाया गया, जिससे काफी सराहा गया।