उत्तर प्रदेशशिक्षा

BSA ने विद्यार्थियों को यूनीफार्म के लिए किया प्रेरित

LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर के BSA संदीप कुमार ने मंगलवार को आठ विद्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें विद्यालयों में कुछ विद्यार्थी बिना यूनीफार्म के बैठे मिले। इसके लेकर BSA ने सभी विद्यार्थियों को यूनीफार्म का महत्व बताया और विद्यालयों में यूनिफार्म में आने के लिए भी प्रेरित किया।

पुरकाजी में संचालित परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण करते हुए BSA संदीप कुमार बरला के कम्पोजिट विद्यालय में पहुंचे। वहां सहायक अध्यापिका मनीषा निर्वाल चिकित्सावकाश पर मिली अन्य स्टाफ मौजूद मिला। पंजीकृत कुल 277 बच्चों के सापेक्ष 209 बालक-बालिकाए मिली। इसके बाद कुतुबपुर कम्पोजिट विद्यालय का निरीक्षण हुआ। विद्यालय की सहायक अध्यापिका सोनिका सीसीएल पर मिली। वहां पंजीकृत कुल 212 बच्चों के सापेक्ष 185 बालक-बालिकाएं उपस्थित मिले।बीएसए ने बच्चों को नियमित यूनीफार्म पहनकर विद्यालय आने के लिए प्रेरित किया गया। खोजा नंगला के प्राथमिक विद्यालय के निरीक्षण में सहायक अध्यापिका शिवानी सीसीएल पर मिली। शिक्षा मित्र रिजवान आमिर अवैतनिक अवकाश पर पाए गए। विद्यालय में पंजीकृत कुल 67 बच्चों के सापेक्ष 38 बालक-बालिकाए मौजूद मिले। खुड्डा के प्राथमिक विद्यालय के निरीक्षण में सहायक अध्यापक गौरव शर्मा व शिक्षा मित्र अनुराधा आकस्मिक अवकाश पर मिले। विद्यालय में पंजीकृत कुल 75 बच्चों के सापेक्ष 52 बालक-बालिकायें उपस्थित मिले। खुड्डा-2 के प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत समस्त स्टाफ उपस्थित मिला। वहां 61 बच्चों के सापेक्ष 44 बालक-बालिकाएं उपस्थित मिले। खुड्डा-1 के प्राथमिक विद्यालय के निरीक्षण में सहायक अध्यापिका सोनिया सीसीएल पर मिली। पंजीकृत कुल 155 बच्चों के सापेक्ष 84 बालक-बालिका उपस्थित पाई गई। गांव के ही उच्च प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक मौ. आलम व धीर सिंह आकस्मिक अवकाश पर मिले। वहां भी पंजीकृत 110 बच्चों के सापेक्ष 85 बालक-बालिका उपस्थित मिले। अंत में छपार के प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण हुआ। सहायक अध्यापिका पूजा त्यागी सीसीएल पर मिली। स्वाति वर्मा मातृत्व अवकाश पर निधि पाल आकस्मिक अवकाश पर मिली। वहां कुल 229 बच्चों के सापेक्ष 202 बालक-बालिका उपस्थित पाई गई।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button