बीएसए का निरीक्षण, चुनाव ड्यूटी में मिले शिक्षक
LP Live, Muzaffarnagar: बेसिक शिक्षा अधिकारी ने गुरुवार को बघरा ब्लाक के परिषदीय विद्यालयों में निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्हें अधिकतर शिक्षक गन्ना सहकारी समिति के चुनाव में ड्यूटी पर पाए गए। उन्होंने शिक्षकों को छात्र-छात्राओं की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए।
बीएसए संदीप कुमार ने गुरुवार को बघरा ब्लाक के विद्यालयों का निरीक्षण किया। इसमें बरवाला-1 के प्राथमिक विद्यालय में उन्हें सहायक अध्यापिका स्वाति खाटियान मातृत्व अवकाश पर मिली। वहां पंजीकृत कुल 103 बच्चों के सापेक्ष 78 बालक-बालिकाएं ही उपस्थित मिले। ग्रामोत्थान जूनियर हाईस्कूल बरवाला के निरीक्षण में कार्यरत समस्त स्टाफ उपस्थित मिला। पंजीकृत कुल 205 बच्चों के सापेक्ष 167 बालक-बालिकाए उपस्थित मिले। करवाड़ा के प्राथमिक विद्यालय कंपोजिट में बीएसए को सहायक अध्यापिका मीनू रानी सीसीएल पर मिली। तीन अध्यापक चुनाव ड्यूटी के कारण नहीं मिले। वहां 112 बच्चों के सापेक्ष 91 बालक-बालिकाएं ही उपस्थित मिली। करवाड़ा के ही उच्च प्राथमिक विद्यालय में भी एक शिक्षक को छोड़कर अन्य स्टाफ मौजूद मिला। 86 बच्चों के सापेक्ष 46 बालक-बालिकाएं ही उपस्थित मिली। मांडी के उच्च प्राथमिक विद्यालय में इंचार्ज अध्यापिका रजनी सैनी, सहायक अध्यापक सचिन देव चुनाव ड्यूटी पर मिले। 130 बच्चों के सापेक्ष 112 बालक-बालिकाएं उपस्थित मिले। मुकुंदपुर के उच्च् प्राथमिक विद्यालय के निरीक्षण में भी शिक्षक चुनाव ड्यूटी मिले। वहीं के प्राथमिक विद्यालय में भी इंचार्ज गौरव कुमार चुनाव ड्यूटी पर व कार्यरत अन्य एक अध्यापक उपस्थित मिले। विद्यालय में 31 बच्चों के नामांकन पर असंतोष व्यक्त किया। इसके अलावा प्राथमिक विद्यालय सैदपुर खुर्द का निरीक्षण हुआ। वहां से तीन अध्यापक चुनाव ड्यूटी मिले। बीएसए संदीप कुमार ने बताया कि अधिकतर विद्यालयों के शिक्षक चुनाव ड्यूटी में मिले। अधिकांश बच्चें यूनिफार्म में मिले।